गुना।जिले में मिलिट्री (Guna Military Land) के लिए आवंटित शासकीय भूमि पर मस्जिद निर्माण होने से विवाद शुरू हो गया है. (Hindutva organizations Demand for action) मस्जिद के सामने की भूमि पर पंचायत मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया द्वारा उनके स्वर्गीय दादा सागर सिंह सिसोदिया की स्मृति में फुटबॉल टूर्नामेंट आयोजित (football tournament organized) कराया जा रहा है, जो विवाद का विषय बना हुआ है. टूर्नामेंट जिला फुटबॉल संघ के बैनर तले आयोजित किया गया है.
हिन्दू जागरण मंच ने जताया एतराज:इस मामले में हिन्दू जागरण मंच ने एतराज जताते हुए मिलिट्री की भूमि को रिक्त करने का अल्टीमेटम जारी किया है. हिन्दू जागरण मंच ने मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपकर शासकीय भूमि से कब्जा हटाने की मांग की है. हिन्दू जागरण मंच के पदाधिकारियों ने बताया कि भूमि सर्वे नंबर 393 मिलिट्री के लिए आवंटित जमीन थी. कागजों में 1.2 हेक्टेयर भूमि मिलिट्री के लिए आवंटित है, लेकिन अनुमति प्राप्त किए बिना ही भूमि मस्जिद बनाने के लिए कब और कैसे आवंटित कर दी गई इसकी जांच की मांग भी हिन्दू जागरण मंच द्वारा की जा रही है.