गुना। कांग्रेस नेता डॉक्टर ओपी त्रिपाठी ने शिवराज कैबिनेट के पंचायत मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया (Minister Mahendra Singh Sisodia) से खुद की जान को खतरा बताया है. कांग्रेस नेता ने पुलिस अधीक्षक पंकज श्रीवास्तव को शिकायती आवेदन सौंपा. आवेदन में कांग्रेस नेता ने पंचायत मंत्री पर गंभीर आरोप लगाए हैं. ओपी त्रिपाठी ने बताया कि बमोरी विधानसभा क्षेत्र में अक्सर आना जाना होता रहता है. स्थानीय लोगों को कांग्रेस की विचारधारा से जोड़ने का काम लगातार कर रहे हैं लेकिन, पंचायत मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया ने राजनैतिक द्वेष के कारण अपने कार्यकर्ताओं के द्वारा झूठा मामला दर्ज कराया है.
कांग्रेस नेता को शिवराज के इस मंत्री से है जान का खतरा, SP से की शिकायत - पंचायत मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया से जान का खतरा
कांग्रेस नेता डॉक्टर ओपी त्रिपाठी ने पंचायत मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया (Minister Mahendra Singh Sisodia) से खुद की जान को खतरा बताते हुए एसपी से शिकायत की है. कुछ दिन पूर्व सोशल मीडिया पर पीएम मोदी की तस्वीर पोस्ट की गई थी. जिस पर कांग्रेस नेता त्रिपाठी को भी टैग कर दिया था. इसी पोस्ट को लेकर एक बीजेपी नेता ने ओपी त्रिपाठी के खिलाफ मामला दर्ज कराया था. जिसको ओपी ने झूठा बताया है.
राजा पटेरिया को मिला नेता प्रतिपक्ष का साथ, बोले- सरकार ने तानाशाही तरीके से की गिरफ्तारी
पीएम मोदी की फोटो पोस्ट करने पर बवाल: कुछ दिन पूर्व सोशल मीडिया पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी मां की तस्वीर पोस्ट की गई थी. जिसमें कांग्रेस नेता ओपी त्रिपाठी को टैग किया गया था. डॉक्टर ओपी त्रिपाठी के साथ-साथ 83 अन्य लोगों को भी टैग किया गया था. इस पोस्ट को लेकर पूर्व पार्षद व पंचायत मंत्री के नजदीकी शिशुपाल यादव ने ओपी त्रिपाठी के खिलाफ कैंट थाने में FIR दर्ज कराई थी. कांग्रेस नेता ओपी त्रिपाठी ने एसपी से मुलाकात कर पंचायत मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया से खुद की जान को खतरा बताते हुए कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है. फिलहाल पुलिस ने बयान दर्ज कर लिए हैं.