मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कोरोना से लड़ने की तैयारियों पर कलेक्टर एस विश्वनाथन की ईटीवी भारत से खास बातचीत

कोरोना को लेकर गुना जिले में हाई अलर्ट रखा गया है. जिला प्रशासन ने जिला अस्पताल में सारी व्यवस्थाएं की हैं. ब्लॉक स्तर पर भी स्वास्थ्य सुविधाओं का ध्यान रखा जा रहा है, इन्हीं सभी तैयारियों को लेकर ईटीवी ने कलेक्टर एस विश्वनाथन से खास बातचीत की.

Guna Collector S Vishwanathan special conversation about Corona
कोरोना को लेकर कलेक्टर एस विश्वनाथन की खास बातचीत

By

Published : Mar 21, 2020, 9:22 PM IST

गुना।कोरोना को लेकर पूरे जिले में हाई अलर्ट किया गया है. जिला प्रशासन ने जिला अस्पताल में सारी व्यवस्थाएं की हैं. ब्लॉक स्तर पर भी स्वास्थ्य सुविधाओं का ध्यान रखा जा रहा है, इन्हीं सभी तैयारियों को लेकर ईटीवी ने कलेक्टर एस विश्वनाथन खास बातचीत की.

कलेक्टर एस विश्वनाथन ने बताया की राजस्थान में कुछ मरीज कोरोना के पॉजिटिव पाए जाने के बाद चाचौड़ा के पास मनोहर थाना, उमर थाना और फतेहगढ़ बॉर्डर पर सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. वहीं राजस्थान से गुना आ रहे हैं उन्हें रोका जा रहा है और लोगों को यह सलाह दी जा रही है कि ज्यादा से ज्यादा घर में रहे.

कोरोना को लेकर कलेक्टर एस विश्वनाथन की खास बातचीत

राजस्थान बॉर्डर पर सघन चेकिंग

गुना को कोरोना से निपटने के लिए प्रशासन की तैयारियां चाक-चौबंद हैं, इसके लिए जिले को चार सब डिवीजन में बांटा है. जिसमे चाचौड़ा और फतेहगढ़ राजस्थान बॉर्डर वाले इलाके हैं कुछ राघोगढ़ का इलाका भी बॉर्डर से जुड़ा हुआ है. वहां राजस्व पुलिस पैरामेडिकल स्टाफ और आरटीओ के साथ मिलकर टीम गठित की गई हैं, जो चेकिंग अभियान चला रही हैं. यदि कोई बीमारी के लक्षण वाला व्यक्ति मिलता है तो उन्हें सीधे आइसोलेशन वार्ड में भेजा जाएगा.

स्वयंसेवी संस्थाओं ने उपलब्ध कराए मास्क

सवधानियों पर बात करते हुए कलेक्टर एस विश्वनाथन ने कहा कि सेनिटाइजर को लेकर परेशान होने की जरूरत नहीं है. हमें कुछ सावधानियां अपनानी होंगी. जैसे आप किसी को स्पर्श ना करें कम से कम 1 मीटर की दूरी बनाए रखें. घर में साबुन से हाथ धोते रहें. खांसी आते समय रुमाल मुंह पर इस्तेमाल करें. वहीं कलेक्टर एस विश्वनाथन ने बताया की शहर और ग्रामीण इलाकों में सेनिटाइजर और मास्क की व्यवस्था को लेकर पर्याप्त इंतजाम किए गए हैं. 2 दिन पहले 16 हजार मास्क की व्यवस्था स्वयंसेवी संस्थाओं द्वारा उपलब्ध कराए गए थे.

अफवाहों से रहे सावधान

अफवाहों को लेकर कलेक्टर एस विश्वनाथन ने जिले के लोगों से अपील की है कि अफवाहों पर ध्यान ना दें. किसी भी तरह की जानकारी मिलने पर पहले उसकी पुष्टि कर लें साथ ही सोशल मीडिया पर कोई ऐसी बात न करें जिसके बारे में आप नहीं जानते. इम्यूनिटी सिस्टम उसे कमजोर ना होने दें और खासकर बुजुर्गों को ट्रैवल ना करें. घर में रहे शुद्ध भोजन का इस्तेमाल करें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details