गुना।कोरोना को लेकर पूरे जिले में हाई अलर्ट किया गया है. जिला प्रशासन ने जिला अस्पताल में सारी व्यवस्थाएं की हैं. ब्लॉक स्तर पर भी स्वास्थ्य सुविधाओं का ध्यान रखा जा रहा है, इन्हीं सभी तैयारियों को लेकर ईटीवी ने कलेक्टर एस विश्वनाथन खास बातचीत की.
कलेक्टर एस विश्वनाथन ने बताया की राजस्थान में कुछ मरीज कोरोना के पॉजिटिव पाए जाने के बाद चाचौड़ा के पास मनोहर थाना, उमर थाना और फतेहगढ़ बॉर्डर पर सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. वहीं राजस्थान से गुना आ रहे हैं उन्हें रोका जा रहा है और लोगों को यह सलाह दी जा रही है कि ज्यादा से ज्यादा घर में रहे.
राजस्थान बॉर्डर पर सघन चेकिंग
गुना को कोरोना से निपटने के लिए प्रशासन की तैयारियां चाक-चौबंद हैं, इसके लिए जिले को चार सब डिवीजन में बांटा है. जिसमे चाचौड़ा और फतेहगढ़ राजस्थान बॉर्डर वाले इलाके हैं कुछ राघोगढ़ का इलाका भी बॉर्डर से जुड़ा हुआ है. वहां राजस्व पुलिस पैरामेडिकल स्टाफ और आरटीओ के साथ मिलकर टीम गठित की गई हैं, जो चेकिंग अभियान चला रही हैं. यदि कोई बीमारी के लक्षण वाला व्यक्ति मिलता है तो उन्हें सीधे आइसोलेशन वार्ड में भेजा जाएगा.