मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

गुना कलेक्टर के अधिकारियों और कर्मचारियों को निर्देश, दो माह में शहर को बनाए स्वच्छ

गुना कलेक्टर भास्कर लक्षकार ने कहा गुना को स्वच्छता शहर में टॉप 10 शहरों की श्रेणी में लाने के लिए पूरे प्रयास किए जाएंगे. उन्होंने अधिकारियों और कर्मचारियों को निर्देश दिए हैं कि शहर में स्वच्छता की स्थिति को जल्द से जल्द सुधारा जाए.

गुना कलेक्टर

By

Published : Nov 11, 2019, 8:18 PM IST

गुना। अगले साल होने वाले स्वच्छता सर्वे में गुना शहर को टॉप 10 शहरों की श्रेणी में लाने के लिए नगर पालिका और सरकारी अमला मेहनत में जुटा हुआ है. गुना कलेक्टर भास्कर लक्षकार ने नगर-पालिका में अध्यक्ष और पार्षदों की बैठक लेकर शहर को स्वच्छ बनाने के सुझाव लिए. उन्होंने दो माह के अंदर हमे शहर की स्वच्छता व्यवस्था को सुधारना है.

भास्कर लक्षकार, गुना कलेक्टर

बैठक में शहर के पार्षदों का ने कहा कि अगर सफाई कर्मचारी ईमानदारी से अपना काम करें तो शहर आसानी से टॉप 10 शहरों की सूची में शुमार हो जाएगा. पार्षदों की शिकायत को सुनने के बाद कलेक्टर ने सीएमओ को निर्देश दिए कि सफाई कर्मचारियों की हाजिरी सुबह के बजाय दोपहर में लगाई जाए. उन्होंने कहा कि वह खुद सफाई दरोगा की जिम्मेदारी तय की करेंगे. जिससे मौके पर ही जाकर सफाई कर्मियों की उपस्थिति दर्ज की जा सके.

बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि प्रत्येक दिन नगर पालिका का अमला एक वार्ड में पहुंचेगा और आम नागरिकों को साथ लेकर बड़े स्तर पर सफाई अभियान चलाया जाएगा. बैठक में खाली प्लॉटो का मुद्दा भी उठा जिस पर कलेक्टर ने सभी प्लाट मालिकों को नोटिस थमाने के निर्देश दिए हैं. कलेक्टर ने छोटी गाड़ियों से कचरा संकलन कराने के निर्देश भी दिए हैं. कलेक्टर ने कहा कि गुना को सफाई में जल्द से जल्द ऊंचा स्थान दिलाना है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details