मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मिशनरी स्कूल में 'भारत माता की जय' मामले ने पकड़ा तूल, हिंदू संगठनों ने स्कूल में किया सुंदरकांड, दो टीचर पर FIR - गुना मिशनरी स्कूल भारत माता जय मामला

स्कूल में छात्र द्वारा भारत माता की जय बोलने के मामले में हिंदू संगठनों ने स्कूल के अंदर सुंदरकांड पाठ किया. वहीं मामला बढ़ता देख दो टीचरों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है. जबकि प्रिंसिपल का कहना है कि मामले को दूसरी दिशा में ले जाया जा रहा है. जबकि हिंदू संगठनों ने स्कूल में जमकर बवाल किया. (guna christ church school) (hindu organization sundarkand in school) (school student bharat mata ki jai in guna school)

school student bharat mata ki jai in guna school
भारत माता की जय' मामले ने पकड़ा तूल

By

Published : Nov 4, 2022, 6:23 PM IST

Updated : Nov 4, 2022, 9:07 PM IST

गुना।जिले के क्राइस्ट स्कूल नाम की मिशनरी संस्था में भारत माता जय बोलने पर छात्र को दी गई सजा का मामला तूल पकड़ रहा है. हिंदू संगठनों ने मिशनरी स्कूल के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. बीते दिन जहां हिंदू संगठन ने स्कूल का घेराव किया था, वहीं शुक्रवार को स्कूल के अंदर सुंदरकांड किया और भारत माता की जय के नारे लगाए. देखते ही देखते हंगामा बढ़ता चला गया है. वहीं मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया ने मामले की निंदा की है. जबकि प्रिंसिपल ने इसे अनुशासन के तहत सजा देना बताया. (guna christ church school) (hindu organization sundarkand in school)

मामले को दूसरी ओर धकेला जा रहा: मामले में छात्र ने बताया कि स्कूल में जब उसने भारत माता की जय का नारा लगाया तो टीचर जस्टिन ने उसकी कॉलर पकड़कर बेइज्जत किया. महिला टीचर जसमीना ने 4 पीरियड तक उसे क्लास में जमीन पर बैठाकर रखा. क्लास रूम में बच्चों के सामने डांट फटकार भी लगाई. वहीं प्रिंसिपल थॉमस कोलापल्ली ने सफाई देते हुए कहा कि छात्र द्वारा अनुशासनहीनता दिखाते हुए असेम्बली के बाद भारत माता के जयकारे लगाए थे. इसलिए छात्र को टीचर ने सजा दी. मामले को दूसरी ओर धकेला जा रहा है. स्कूल का कुछ हिस्सा सरकारी भूमि पर बना है जो अतिक्रमण है, उस पर राजस्व की टीम द्वारा जांच की जा रही है.

भारत माता की जय बोलना छात्र को पड़ा भारी

भारत माता की जय बोलने से कोई नहीं रोक सकता: वहीं मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया ने कहा कि भारत माता की जय बोलने पर कोई रोक नहीं लगा सकता है. भारत माता की जय बोलना हमारा नैतिक अधिकार है, सभी को बोलना भी चाहिए. मंत्री सिसोदिया ने कहा कि जो भी इस मामले में दोषी है, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. जबकि पूर्व विधायक राजेन्द्र सलूजा ने स्कूल की मान्यता निरस्त करने की मांग की है और प्रिंसिपल के खिलाफ FIR की मांग की है. बता दें एसडीएम वीरेंद्र बघेल ने बताया कि 2 टीचर के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है और स्कूल के अतिक्रमण की जांच चल रही है.

भारत माता की जय मामले ने पकड़ा तूल

मिशनरी स्कूल में 'भारत माता की जय' बोलने पर छात्र को दी सजा, क्लास में जमीन पर बैठाया, हिंदू संगठनों का हंगामा

बैकफुट पर आया स्कूल प्रबंधन: हालांकि मामले में स्कूल के प्राचार्य और महिला शिक्षिका ने छात्र के परिजनों से चर्चा की. शिक्षिका जसमीना ने सार्वजनिक रूप से छात्र से माफी मांगी है. हालांकि हिंदूवादी संगठनों के दबाव में महिला शिक्षिका जसमीना और जस्टिन के खिलाफ FIR दर्ज की गई है. वहीं हिंदूवादी नेताओं ने भारत माता की तस्वीर स्कूल परिसर के बीचो-बीच रखकर भारत माता की आरती का गायन किया. इस दौरान पुलिस मूक दर्शक बनी खड़ी रही. 6 घंटे तक चले इस विवाद के बाद स्कूल प्रबंधन बैकफुट पर आ गया है. जल्द ही सरकारी जमीन पर जमे स्कूल के अतिक्रमण को बुलडोजर से धराशायी किया जाएगा.

क्या है मामला:गुना के क्राइस्ट स्कूल नाम की मिशनरी संस्था में पढ़ने वाले 7वीं कक्षा के छात्र को भारत माता का जयकारा लगाने के नाम पर सजा सुनाई गई. दरअसल, स्कूल में असेम्बली और राष्टगान चल रहा था. इस दौरान एक छात्र ने भारत माता जय का नारा लगा दिया. छात्र द्वारा भारत माता की जय का नारा स्कूल में लगाने पर टीचर जस्टिन ने नाराजगी जाहिर की. वहीं क्लास टीचर ने छात्र से कहा कि ये सब यहां नहीं चलता, तुम अपने घर जाकर भारत माता की जय के नारे लगाना. इसके बाद क्लास टीचर ने छात्र को 4 पीरियड तक जमीन पर बैठने की सजा सुना थी. (guna christ church school) (hindu organization sundarkand in school) (school student bharat mata ki jai in guna school)

Last Updated : Nov 4, 2022, 9:07 PM IST

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details