गुना।जिले के क्राइस्ट स्कूल नाम की मिशनरी संस्था में भारत माता जय बोलने पर छात्र को दी गई सजा का मामला तूल पकड़ रहा है. हिंदू संगठनों ने मिशनरी स्कूल के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. बीते दिन जहां हिंदू संगठन ने स्कूल का घेराव किया था, वहीं शुक्रवार को स्कूल के अंदर सुंदरकांड किया और भारत माता की जय के नारे लगाए. देखते ही देखते हंगामा बढ़ता चला गया है. वहीं मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया ने मामले की निंदा की है. जबकि प्रिंसिपल ने इसे अनुशासन के तहत सजा देना बताया. (guna christ church school) (hindu organization sundarkand in school)
मामले को दूसरी ओर धकेला जा रहा: मामले में छात्र ने बताया कि स्कूल में जब उसने भारत माता की जय का नारा लगाया तो टीचर जस्टिन ने उसकी कॉलर पकड़कर बेइज्जत किया. महिला टीचर जसमीना ने 4 पीरियड तक उसे क्लास में जमीन पर बैठाकर रखा. क्लास रूम में बच्चों के सामने डांट फटकार भी लगाई. वहीं प्रिंसिपल थॉमस कोलापल्ली ने सफाई देते हुए कहा कि छात्र द्वारा अनुशासनहीनता दिखाते हुए असेम्बली के बाद भारत माता के जयकारे लगाए थे. इसलिए छात्र को टीचर ने सजा दी. मामले को दूसरी ओर धकेला जा रहा है. स्कूल का कुछ हिस्सा सरकारी भूमि पर बना है जो अतिक्रमण है, उस पर राजस्व की टीम द्वारा जांच की जा रही है.
भारत माता की जय बोलने से कोई नहीं रोक सकता: वहीं मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया ने कहा कि भारत माता की जय बोलने पर कोई रोक नहीं लगा सकता है. भारत माता की जय बोलना हमारा नैतिक अधिकार है, सभी को बोलना भी चाहिए. मंत्री सिसोदिया ने कहा कि जो भी इस मामले में दोषी है, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. जबकि पूर्व विधायक राजेन्द्र सलूजा ने स्कूल की मान्यता निरस्त करने की मांग की है और प्रिंसिपल के खिलाफ FIR की मांग की है. बता दें एसडीएम वीरेंद्र बघेल ने बताया कि 2 टीचर के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है और स्कूल के अतिक्रमण की जांच चल रही है.