गुना। जिले के चाचौड़ा क्षेत्र से पूर्व विधायक और वरिष्ठ कांग्रेस नेता लक्ष्मण सिंह ने आरोप लगाया है कि गुना के प्रभारी कलेक्टर ने समय देकर उनसे मुलाकात नहीं की. लक्ष्मण सिंह ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए 11 हजार रुपए का एक चेक दिखाया और दावा किया कि यह राशि गुना बस हादसे में मारे गए लोगों के परिजनों की सहायता के लिए वह सौंपने वाले थे. गुना के प्रभारी कलेक्टर ने उन्हें लगभग 4 बजे का समय दिया था, लेकिन मृतकों के परिजनों के लिए सहायता राशि एकत्रित करने का समय भी गुना जिला प्रशासन के पास समय नहीं है.
बस हादसे के लिए परिवहन विभाग जिम्मेदार:लक्ष्मण सिंह जिला कांग्रेस अध्यक्ष मेहरबान सिंह के जनसम्पर्क कार्यालय पर प्रेस वार्ता को सम्बोधित कर रहे थे. इस अवसर पर ब्लॉक अध्यक्ष गोपाल शर्मा, कर्मचारी कांग्रेस अध्यक्ष प्रमोद रघुवंशी, पंकज कनेरिया, शत्रुघ्न शर्मा, महेन्द्र राजपूत, संजीव विजयवर्गीय आदि अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे. पूर्व सांसद लक्ष्मण सिंह ने बस हादसे के लिए परिवहन विभाग को जिम्मेदार ठहराया और विभाग में भ्रष्टाचार होने की बात कही.