मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Guna News मंदिर के पुजारी को मिली जान से मारने की धमकी, पत्र लिखकर कहा दरबार लगाया तो खैर नहीं - पंडित दीपक महाराज को धमकी

गुना में गाडरवाड़ा धाम मंदिर के पुजारी पंडित दीपक महाराज को जान से मारने की धमकी भरा पत्र मिला है जिसके विरोध में ब्राह्मण समाज (Guna Brahmin Community Protest) सड़कों पर उतर आया और पुजारी और उनके परिवार को सुरक्षा मुहैया कराने की मांग की है. गांव में हनुमान जी के मंदिर के पुजारी दीपक पारिक बागेश्वर धाम की तर्ज पर अपना दरबार लगाते हैं जिसे बंद करने की धमकी मिली है.

guna pujari ko dhamaki
गुना में पुजारी को धमकी पत्र, ब्राह्मण समाज ने की सुरक्षा की मांग

By

Published : Nov 15, 2022, 9:57 PM IST

गुना। राघोगढ़ क्षेत्र के प्रसिद्ध गाडरवाड़ा धाम मंदिर के पुजारी पंडित दीपक महाराज को असामाजिक तत्वों ने जान से मारने, धाम बंद करने व महिलाओं को घर से खींचकर ले जाने की धमकी दी. जिसके विरोध में मंगलवार को ब्राह्मण समाज (Guna Brahmin Community Protest) सड़कों पर उतर आया. घटना के विरोध में सैकड़ों ब्राह्मणों ने अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय पहुंचे, जहां उन्होंने गुना कलेक्टर के नाम राघोगढ़ तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन में शीघ्र आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की गई, साथ ही समाज के लोगों ने पुजारी को समुचित सुरक्षा व्यवस्था मुहैया कराए जाने की भी मांग की.

गुना में पुजारी को धमकी पत्र, ब्राह्मण समाज ने की सुरक्षा की मांग

Acharya Ramakant Vyas भगवताचार्य रमाकांत व्यास ने बागेश्वर धाम सरकार पर दिया बड़ा बयान, कहा लोग फैलाते हैं गलत अफवा

पुजारी को मिला धमकी भरा पत्र: दरअसल राघोगढ़ थाना क्षेत्र के गाडरवाडा गांव में हनुमान जी के मंदिर के पुजारी दीपक पारिक छतरपुर स्थित बागेश्वर धाम की तर्ज पर अपना दरबार लगाते आ रहें है. पं. दीपक महाराज को 15 दिन के अंदर जान से खत्म करने की धमकी दी गई थी. हनुमान जी का धाम बंद नही करने पर घर में आग लगाने सहित घर की औरतों को खींचकर मारने की भी चेतावनी पत्र में लिखी गई थी. धमकी भरा यह पत्र पुजारी के घर के बाहर बदमाशों ने लटकाया था, जिसमें उन्होंने इसे पहली और अंतिम चेतावनी भी बताया है. इस घटना से ब्राह्मण समाज सहित सभी सामाजिक एवं धाम से जुड़े हजारों भक्तों में भारी रोष व्याप्त है. पुलिस मामले की विवेचना में जुटी हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details