गुना।नगरीय निकाय चुनाव के दौरान जिले के प्रभारी मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर के साथ अभद्रता और बदसलूकी करने का वीडियो सामने आया है. अभद्रता किसी और ने नहीं बल्कि भाजपा पार्षदों द्वारा की गई थी. वायरल हो रहे वीडियो में भाजपा पार्षद लालाराम लोधा समेत अन्य पार्षद मंत्री के खिलाफ नारेबाजी और अभद्र भाषा का उपयोग करते दिखाई दे रहे हैं. वहीं ऊर्जा मंत्री व जिले के प्रभारी प्रद्युम्न सिंह तोमर चुपचाप खड़े होकर सब सुनते रहे. BJP Councilors misbehaves with Pradyuman Singh Tomar
भाजपा को था क्रॉस वोटिंग का डर: प्रभारी मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर, पूर्व विधायक ममता मीना के गांव अजगरी पहुंचे थे. जहां भाजपा पार्षदों को सुरक्षा की दृष्टि से ठहराया गया था. भाजपा को डर था कि कहीं मैंडेट के खिलाफ पार्षदों को बरगलाकर क्रॉस वोटिंग न कर दी जाए. 10 अगस्त को नगरपालिका अध्यक्ष पद का चुनाव होना था. खुद प्रभारी मंत्री भाजपा पार्षदों को लेने के लिए अजगरी गांव आए थे. लेकिन वहां पर बाजी पलट गई और मंत्री को खरी खोटी सुना दी गई. भाजपा पार्षद भाजपा के मैंडेट से नाराज थे, जो सुनीता रविन्द्र रघुवंशी को दिया गया था. पार्षद चाहते थे कि मैंडेट किसी अन्य व्यक्ति को दिया जाए.