गुना।राघोगढ़ से कांग्रेस विधायक जयवर्धन सिंह (Jaivardhan Singh) ने किसान सम्मान पदयात्रा निकाली.(Guna Kisan Samman Padyatra) पदयात्रा का समापन ढाढोन्या बिजली सब स्टेशन पर किया गया. जयवर्धन सिंह ने किसानों के बीच सभा को सम्बोधित करते हुए बताया कि, बिजली विभाग किसानों को गुमराह करने का काम कर रहा है. वसूली के नाम पर किसानों को बड़े बड़े बिल थमा दिए जाते हैं. बोवनी के समय की बिजली काट दी जाती है. जिससे अन्नदाता को खेती करने में परेशानी होती है.किसानों से बिजली कर्मचारियों के विवाद भी होते हैं.
किसानों के साथ पदयात्रा:जयवर्धन सिंह ने यूरिया की किल्लत को लेकर भी प्रदेश सरकार की घेराबंदी की है. जयवर्धन सिंह ने कहा कि, भाजपा के नेता यूरिया की दलाली करते हैं.भाजपा के दलाल किसानों को भी नहीं छोड़ रहे हैं. भाजपा शासन में किसानों की दुर्गति हो गई है. किसान कर्ज में डूब गया है. जयवर्धन सिंह ने किसानों को कांग्रेस सरकार की उपलब्धियां गिनाई. जयवर्धन ने कहा कि, 15 महीने की कमनाथ सरकार में किसानों के लिए कई कार्य किए गए थे. किसानों के साथ पदयात्रा करने के बाद जयवर्धन सिंह ने सभा को सम्बोधित किया.