Atmaram Pardi Murder Case: फरार SI की संपत्ति होगी कुर्क, गुना व शिवपुरी कलेक्टर को आदेश - एसआई ने गांव में खरीदी बेशकीमती जमीन
गुना में आत्माराम पारदी हत्याकांड में पिछले तीन महीने से फरार सब इंस्पेक्टर रामवीर सिंह कुशवाहा उर्फ दाऊ की चल-अचल संपत्ति को कुर्क करने के आदेश जारी कर दिए गए हैं. जिला न्यायालय के विशेष न्यायाधीश रविन्द्र कुमार भद्रसेन ने गुना एवं शिवपुरी कलेक्टर को आदेश दिए हैं कि फरार सब इंस्पेक्टर रामवीर सिंह कुशवाहा की संपत्ति कुर्क की जाए.
फरार SI की संपत्ति होगी कुर्क गुना व शिवपुरी कलेक्टर को आदेश
By
Published : Mar 17, 2023, 1:42 PM IST
गुना।आत्माराम पारदी हत्याकांड में फरार सब इंस्पेक्टर को 30 दिन की मोहलत दी गई थी. आरोपी एसआई रामवीर को 4 मार्च तक कोर्ट के समक्ष उपस्थित होना था लेकिन सब इंस्पेक्टर ने कोर्ट के निर्देशों की अवहेलना की. विशेष न्यायाधीश ने गुना कलेक्टर को आदेश दिए हैं कि आरोपी की सोनी कॉलोनी स्थित मकान और वाहनों को कुर्क करने की प्रक्रिया शुरू करें. वहीं शिवपुरी कलेक्टर को आदेश देते हुए ग्राम रन्नौद की जमीनों को कुर्क करने की प्रक्रिया शुरू करने की बात कही है.
एसआई ने गांव में खरीदी बेशकीमती जमीन :हत्याकांड के आरोपी सब इंस्पेक्टर रन्नौद गांव का निवासी है. जहां उसके द्वारा बेशकीमती जमीन जायदाद खरीदी गई थी. कुर्की आदेश में भूमि सर्वे क्रमांक 238/0.27, 239/0.21, 240/2/0 64. कुल रकबा 1.12 हेक्टेयर एवं सर्वे क्रमांक 263 रकबा 149, 264/0.04, 280/0.17 हेक्टेयर में से 1/3 अर्थात रकबा 0.56 हेक्टेयर कुल रकबा 1.68 हेक्टेयर भूमि का उल्लेख किया गया है. सब इंस्पेक्टर रामवीर सिंह की और भी गंभीर अपराधों में संलिप्तता पाई गई है. आगर मालवा जिले में पदस्थ रामवीर सिंह के खिलाफ विभागीय जांच भी की जा रही है. पुलिस अधीक्षक द्वारा रामवीर को निलंबित कर दिया गया है.
दो और पुलिसकर्मियों से होगी पूछताछ :भाजपा और कांग्रेसी नेताओं के साथ रामवीर सिंह की तस्वीरें भी वायरल हुई थीं. फिल्मी सितारे संजय दत्त और अन्नू कपूर के साथ भी फोटो देखी गई हैं. सीआईडी टीम द्वारा आत्माराम पारदी हत्याकांड मामले की जांच की जा रही है. हत्याकांड से जुड़े इस मामले में 2 अन्य पुलिसकर्मी विनीत भारद्वाज एवं राजेश गुप्ता भी संदेह के घेरे में हैं. सीआईडी द्वारा संदेही पुलिसकर्मियों को भी नोटिस देकर सवाल जवाब किये जाएंगे. दोनों ही पुलिसकर्मी लगभग 3 महीने से ड्यूटी से नदारद हैं.
एक पुलिसकर्मी जेल में :इस हत्याकांड में एक पुलिसकर्मी योगेंद्र सिसोदिया को पूर्व में गिरफ्तार कर लिया गया था, जो फिलहाल जेल में है. सब इंस्पेक्टर रामवीर सिंह उर्फ दाऊ, रघुराज सिंह तोमर उर्फ रघु रोकड़ा, दिनेश गुर्जर उर्फ दीनू बनिया फरार हैं. बता दें कि पुलिसकर्मियों पर आरोप है कि साल 2015 में आत्माराम पारदी की गोली मारकर हत्या कर दी गई. आत्माराम अपने परिजनों के अंतिम संस्कार में शामिल होने पार्वती नदी के किनारे पहुंचा था. तभी तत्कालीन धरनावदा थाना प्रभारी रामवीर सिंह उर्फ दाऊ ने अपने साथियों के साथ मिलकर आत्माराम की हत्या करने के बाद लाश ठिकाने लगा दी थी.