गुना। गुना में सोमवार को जिला प्रशासन ने कुछ शर्तों को रखकर बाजार खोलने की अनुमति के साथ ही नीलामी प्रक्रिया शुरू की. जहां एसडीएम शिवानी गर्ग, मंडी सचिव रियाज अहमद खान ने बोली प्रक्रिया से मंडी की नीलामी कराई. लॉकडाउन के तीसरे चरण के दौरान कोरोना का संदिग्ध मरीज मिलने से मंडी सहित पूरा बाजार बंद करने के आदेश दिए गए थे. वहीं रविवार को संदिग्ध मरीज की रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद प्रशासन ने बाजार खोलने की अनुमति दे दी है.
गुना में खुले बाजार, मंडी में बोली प्रक्रिया से हुई नीलामी - market ipens in guna
गुना में रविवार को कोरोना संदिग्ध की रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद जिला प्रशासन ने बाजार सहित मंडी खोलने की अनुमति दे दी. जहां सोमवार को बोली प्रक्रिया से मंडी की नीलामी कराई गई.
वहीं जिले में सोमवार, मंगलवार, बुधवार को सरसों, गेहूं और सोयाबीन की खरीदी होगी. जबकि दूसरे दिनों में धनिया, चना सहित अन्य चीजों की नीलामी की प्रक्रिया होगी. जहां सोमवार को सुबह 7 बजे से 12 बजे तक नीलामी प्रक्रिया की गई. जिसमें बड़ी संख्या में किसान अपनी उपज लेकर मंडी पहुंचे. जबकि 12 बजे के बाद मंडी पहुंच रही ट्रैक्टर-ट्रॉलियों को प्रवेश नहीं दिया गया. इस दौरान व्यापारियों ने मंडी प्रशासन द्वारा बनाए गए सोशल डिस्टेंसिंग के गोलों में खड़ाकर खरीदी की. वहीं मंडी सचिव रियाज खान ने खुद बोली लगाई गई. एसडीएम शिवानी गर्ग ने बताया कि अन्य दिनों की अपेक्षा सोमवार को किसानों को अच्छा भाव मिला. जिसमें गेहूं का मॉडल भाव 1 हजार 850 से लेकर अधिकतम 2 हजार 400 रुपए का भाव किसानों को मिला.