गुना।मध्य प्रदेश के पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया (Panchayat and Rural Development Minister Mahendra Singh Sisodia) ने नवाचार करते हुए सरकारी स्कूल (government School) में पढ़ने वाले बच्चों को बड़ी सौगात दी है. पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग सरकारी स्कूलों में डायनिंग टेबल (Dining Table in Government Schools) की व्यवस्था करेगा. जिन पर स्कूलों के बच्चे बैठकर एक साथ भोजन कर सकेंगे. मध्य प्रदेश में इस योजना की शुरुआत पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया की बमोरी विधानसभा से हुई है. मंत्री ने बमोरी विधानसभा पहुंचकर कई निर्माण और विकास कार्यों का भूमि पूजन और लोकार्पण किया.
मंत्री ने सरकारी अधिकारियों को दी चेतावनी
इस दौरान सहरिया समुदाय को धार्मिक और सांस्कृतिक आयोजनों के लिए बंगले बनाने की विशेष योजना भी शुरू हो गई है. पंचायत मंत्री ने बताया कि बमोरी विधानसभा क्षेत्र में 120 बंगले बनाए जाएंगे जिनमें संगीत से संबंधित तमाम व्यवस्था और धार्मिक आयोजनों के लिए संसाधन उपलब्ध रहेंगे. पंचायत मंत्री ने मौके पर मौजूद सरकारी अधिकारियों को एक बार फिर चेतावनी दी है कि अगर वह अपना काम ठीक ढंग से नहीं करेंगे तो उन्हें बख्शा नहीं जाएगा.