ग्वालियर। मध्य प्रदेश शासन लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के पत्र अनुसार, आम नागरिकों को उचित मूल्य पर उच्चतम क्वालिटी के खाद्य पदार्थो की उपलब्धता एवं बड़े मिलावटखोरों के विरूद्ध प्रभावी कार्रवाई ''खाद्य पदार्थो में मिलावट से मुक्ति अभियान'' 9 नवंबर से आगामी एक माह के लिए चलाया जा रहा है. इस अभियान में कार्रवाई के लिए गुना कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम द्वारा अनुविभाग क्षेत्र के तहत टीम का गठन किया गया है.
उन्होंने अनुविभाग गुना की तहसील बमोरी के लिए गठित टीम में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व अंकिता जैन, नगर पुलिस अधीक्षक गुना नेहा पच्चीसिया, अनुविभागीय अधिकारी प्रियंका कचराम की तैनाती की गयी है. इसके साथ ही टीम द्वारा खाद्य प्रतिष्ठानों के निरीक्षण में अधिनियम के नियम एवं शर्तो में कमी पायी जाने पर धारा 32 के तहत प्रतिष्ठान को सुधार सूचना-पत्र मौके पर ही जारी किया जाना सुनिश्चित किया जाए. यह विशेष रूप से ध्यान रखा जाये कि इस अभियान में छोटे कारोबारियों, विक्रेताओं, ठेलेवालों इत्यादि को अनावश्यक रूप से परेशान न किया जाये.