मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

नौकरी के लिए पुलिस ने गिरोह से किया संपर्क, फर्जी दस्तावेज निकालते ही दो सदस्यों को दबोचा

गुना जिले में सेना में नौकरी दिलाने के नाम पर फर्जीवाड़ा करने वाले एक गिरोह का पुलिस ने पर्दाफाश किया है. पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को फर्जी दस्तावेजों के साथ रंगे हाथ गिरफ्तार किया है.

Fraud in the name of getting a job in the army
सेना में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी का भंडाफोड़

By

Published : Jan 21, 2020, 4:54 PM IST

Updated : Jan 21, 2020, 7:08 PM IST

गुना।सेना में नौकरी दिलाने के नाम पर बेरोजगार युवाओं को ठगने का एक बड़ा मामला सामने आया है, जिसमें पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जिनमें से एक आरोपी पर पहले से ही अप्राकृतिक यौन संबंध बनाने का मामला दर्ज है. आरोपी अब तक अलग-अलग राज्यों में 7 से 8 युवाओं को ठगी का शिकार बना चुके हैं.

नौकरी के लिए पुलिस ने गिरोह से किया संपर्क

कोतवाली पुलिस को जानकारी मिली थी कि मानस भवन के पास आईटी कंप्यूटर नाम की एक दुकान में आर्मी के फर्जी डॉक्यूमेंट तैयार किए जा रहे हैं. जिसकी सूचना मिलते ही पुलिस सिविल ड्रेस में मौके पर पहुंची और खुद को ग्राहक बताकर आर्मी में नौकरी दिलाने की बात कही. जैसे ही आरोपियों ने आर्मी के फर्जी डाक्यूमेंट्स निकाले, वैसे ही पुलिस ने उन्हें रंगे हाथ दबोच लिया.

आरोपी आशीष अरोड़ा, विंध्यांचल कॉलोनी का रहने वाला है, जबकि ओम प्रकाश गुप्ता ग्वालियर जिले का रहने वाला है. पुलिस ने आरोपियों के पास से सेना के कई फर्जी जॉइनिंग लेटर भी बरामद किया है.

Last Updated : Jan 21, 2020, 7:08 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details