गुना।पूर्व विधायक कैलाश शर्मा की हृदयघात के चलते बुधवार को निधन हो गया. करीब दो दशकों से अधिक समय तक कांग्रेस जिलाध्यक्ष की निर्विवाद बागडोर संभालने वाले कैलाश शर्मा ने तात्कालीन विधायक शिव प्रताप सिंह के निधन के बाद हुए उपचुनाव में जीत दर्ज की थी. हालांकि साल 2003 के विधानसभा चुनावों में उन्हें भाजपा के केएल अग्रवाल से शिकस्त मिली थी.
गुनाः पूर्व विधायक कैलाश शर्मा का निधन, कांग्रेस में शोक की लहर - Former MLA Kailash Sharma passed away
गुना की बमोरी विधानसभा से विधायक रहे कैलाश शर्मा का निधन हो गया है. वो लगातार कई दिनों से बीमारी थे, बुधवार को उन्होंने अंतिम सांस ली.
पूर्व विधायक कैलाश शर्मा के निधन से कांग्रेस सहित शहरभर में मातम पसर गया है. कैलाश शर्मा अपने पीछे एक पुत्र, दो पुत्रियां, पत्नी सहित भरा-पूरा परिवार छोड़ गए हैं. उनका स्वास्थ्य पिछले कुछ दिनों से खराब था, लिहाजा उनका इलाज भोपाल में चल रहा था, जहां बुधवार को उन्होंने अंतिम सांस ली.
पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के करीब माने जाने वाले कैलाश शर्मा के जिलाध्यक्ष के कार्यकाल के दौरान ही दिग्विजय सिंह मंत्री से लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री पद तक आसीन हुए.