गुना। मध्यप्रदेश के पूर्व मंत्री और वरिष्ठ बीजेपी नेता उमाशंकर गुप्ता गुना पहुंचे जहां उन्होंने बमौरी विधानसभा चुनाव प्रबंध समिति एवं प्रचार अभियान की शुरूआत की. इस मौके पर कांग्रेस पर व्यंग कसते हुए उमाशंकर गुप्ता ने कहा कि कांग्रेस पार्टी नहीं है, बल्कि अलग-अलग नेताओं का समूह है. वहीं उन्होंने कहा की पूर्व केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के कांग्रेस से आने के बाद ग्वालियर चंबल संभाग में कांग्रेस खत्म हो गई है. गुप्ता ने कहा कि कर्जमाफी के नाम पर कांग्रेस ने किसानों के साथ धोखा किया है, किसानों को प्रमाण पत्र दे दिए, लेकिन उनका बैंक में पैसा नहीं भरा. इसलिए किसान का कर्ज माफ नहीं हुआ.
कांग्रेस पर जमकर बरसे पूर्व मंत्री उमाशंकर गुप्ता, कहा- कांग्रेस पार्टी नहीं बल्कि नेताओं का समूह - बमौरी विधानसभा उपचुनाव चुनाव
पूर्व मंत्री और वरिष्ठ बीजेपी नेता उमाशंकर गुप्ता गुना पहुंचे. जहां उन्होंने बमौरी विधानसभा चुनाव प्रबंध समिति एवं प्रचार अभियान की शुरूआत की. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा.
दिग्विजय सिंह को जनता ने दिया संन्यास
बीजेपी में टकराव के सवाल पर उन्होंने कहा की भाजपा में आत्मसात करने की क्षमता है, इसलिए कोई भी कार्यकर्ता आता है टकराव नहीं होता.उन्होंने कहा कि दिग्विजय सिंह को जनता ने संन्यास दे दिया है अब कांग्रेस से भी जल्दी ही मिल जाएगा.
उपचुनाव में पूरी सीट जीतेंगे
गुप्ता ने प्रदेश में मंत्रिमंडल विभाग वितरण में देरी और विधानसभा उपचुनाव को लेकर कहा की भाजपा में मंथन की सहज प्रक्रिया है, जिसके बाद ही निर्णय लिया जाता है इस कारण समय लगा. वहीं उपचुनाव को लेकर उन्होंने कहा की संगठन स्तर पर चुनाव की तैयारी शुरू कर दी गई है भाजपा शत प्रतिशत सभी सीटें जीतकर आएगी.