गुना। घरेलू गैस के दुरूपयोग की शिकायतें लगातार मिलने पर बुधवार को खाद्य विभाग की टीम ने गुना शहर की एक दुकान पर छापामार कार्रवाई की है. इस कार्रवाई के दौरान घरेलू रसोई गैस के सिलेंडरों का व्यवसायिक उपयोग और रिफिलिंग का कारोबार होता पाया गया है.
घरेलू गैस के कमर्शियल उपयोग की शिकायत पर कार्रवाई, खाद्य विभाग ने सील की दुकान
घरेलू गैस के दुरूपयोग की शिकायतें मिलने पर बुधवार को खाद्य विभाग की टीम द्वारा एक दुकान पर छापामार कार्रवाई की गई.
टीम ने नगर पालिका के सामने स्थित एक दुकान से तीन गैस सिलेंडर जब्त करते हुए दुकान को सील कर दिया है. कार्रवाई से गैस का कारोबार करने वाले दुकानदारों में हड़कंप मचा रहा है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार घरेलू एलपीजी गैस सिलेंडर के व्यवसायिक उपयोग एवं सब्सिडी वाले घरेलू एलपीजी सिलेंडर की गैस छोटे सिलेंडर में भरकर इसका अवैध रूप से बेचने पर अंकुश लगाने के लिए प्रशासन द्वारा ये कार्रवाई की गई है. कार्रवाई के दौरान टीम ने नपा के सामने स्थित एक दुकान से तीन गैस सिलेंडर, गैस रिफ्लिंग करने वाला उपकरण जब्त कर दुकान को सील किया है.