मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

घरेलू गैस के कमर्शियल उपयोग की शिकायत पर कार्रवाई, खाद्य विभाग ने सील की दुकान - Guna news update

घरेलू गैस के दुरूपयोग की शिकायतें मिलने पर बुधवार को खाद्य विभाग की टीम द्वारा एक दुकान पर छापामार कार्रवाई की गई.

प्रशासन की कार्रवाई
प्रशासन की कार्रवाई

By

Published : Aug 12, 2020, 6:44 PM IST

गुना। घरेलू गैस के दुरूपयोग की शिकायतें लगातार मिलने पर बुधवार को खाद्य विभाग की टीम ने गुना शहर की एक दुकान पर छापामार कार्रवाई की है. इस कार्रवाई के दौरान घरेलू रसोई गैस के सिलेंडरों का व्यवसायिक उपयोग और रिफिलिंग का कारोबार होता पाया गया है.

टीम ने नगर पालिका के सामने स्थित एक दुकान से तीन गैस सिलेंडर जब्त करते हुए दुकान को सील कर दिया है. कार्रवाई से गैस का कारोबार करने वाले दुकानदारों में हड़कंप मचा रहा है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार घरेलू एलपीजी गैस सिलेंडर के व्यवसायिक उपयोग एवं सब्सिडी वाले घरेलू एलपीजी सिलेंडर की गैस छोटे सिलेंडर में भरकर इसका अवैध रूप से बेचने पर अंकुश लगाने के लिए प्रशासन द्वारा ये कार्रवाई की गई है. कार्रवाई के दौरान टीम ने नपा के सामने स्थित एक दुकान से तीन गैस सिलेंडर, गैस रिफ्लिंग करने वाला उपकरण जब्त कर दुकान को सील किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details