गुना। जिले में हो रही मूसलाधार बारिश के कारण कई नदी- नाले उफान पर हैं. जिले के म्याना थाना क्षेत्र अंतर्गत नदी पार करते समय 5 लोग पानी में बह गए. जिसमें से चार ने किसी तरह अपनी जान बचाई, लेकिन एक व्यक्ति अभी भी लापता है. पुलिस और बचाव दल गोताखोरों की मदद से व्यक्ति की तलाश कर रहे हैं.
गुना: नदी पार करते वक्त तेज बहाव में बहे पांच लोग, चार ने तैरकर बचाई जान, एक लापता - गुना में नदी में लापता हुआ व्यक्ति
म्याना थाना के ऊमरी चौकी अंतर्गत मकरावदा डेम पर पांच लोग मछली पकड़ने के लिए गए हुए थे. भैरव घाटी के पास उफनती नदी को पार करते समय पांचों लोग बह गए.
म्याना थाना के ऊमरी चौकी अंतर्गत मकरावदा डेम पर पांच लोग मछली पकड़ने के लिए गए हुए थे. भैरव घाटी के पास उफनती नदी को पार करते समय पांचों लोग बह गए. जिसमें चार किसी तरह तैर कर किनारे आ गए लेकिन एक व्यक्ति अभी भी लापता है.
पुलिस और बचाव दल गोताखोरों की मदद से बहे हुए व्यक्ति का पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन उसका अभी तक कोई पता नहीं चल सका. तेज बारिश के चलते फतेहगढ़, धरनावदा, मक्सूदनगढ़, गुना, बमोरी के कई रास्ते नदी नाले उफान पर होने के कारण बंद है. वहीं कई लोग जान जोखिम में डालकर अपने वाहन और पैदल रास्ता पार करने से भी नहीं डर रहे हैं. वहीं भारी बारिश के कारण कुछ मकानों के छप्पर भी गिर गए.