गुना। जिले में एबी रोड पर स्थित एक शोरूम के पास पड़े कचरे में अचानक आग लगने का मामला सामने आया है, जो दोपहर करीब 1 बजे की बताई जा रही है. हालांकि, गनीमत रही कि फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंच गई, जहां तत्काल आग पर काबू पा लिया गया.
पढ़े:बैतूल: सोयाबीन की फसल में लगी भीषण आग, लाखों का नुकसान
आग पर पाया गया काबू
दरअसल, दोपहर करीब एक बजे एबी रोड पर स्थित ऋषभ मोटर्स सेल्स प्रा.लि. के पास कचरे के ढेर में अचानक आग लग गई. जिस स्थान पर आग लगी, वह एक शोरूम का पार्किंग एरिया है. इस दौरान देखते ही देखते आग बढ़ती चली गई, जिसकी जानकारी लगते ही शोरूम में मौजूद कर्मचारी ने अपनी सूझबूझ से तत्काल फायर सेफ्टी सिलेंडर की मदद से आग को बढ़ने से रोका.
हालांकि मौके पर फायर बिग्रेड टीम को बुलवाया गया, जिसके बाद समय रहते आग पर काबू पा लिया गया. शोरूम कर्मचारी जफर अली खान ने बताया कि, कचरे में आग किसी अज्ञात द्वारा लगाई गई थी, जिसे तुरंत बुझाया गया.
वहां उपस्थित लोगों के मुताबिक शुरुआत में आग का भीषण रूप देखने को मिला, जिसके बाद आशंका जताई जा रही थी कि 100 गाड़ियां आग की चपेट में आ जाएगी, मगर गनीमत रही कि तुरंत आग पर काबू पा लिया गया, नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था.