गुना।सोयाबीन की फसल खराब होने के बाद रबी सीजन से आस लगाए बैठे किसानों की मुसीबतें कम नहीं हो रही हैं. ताजा मामला गुना जिले के बरखेड़ागिर्द गांव का सामने आया है. यहां किसानों को विद्युत लाइनों पर ओवरलोड होने की वजह से पिछले पांच दिनों से ठीक ढंग से बिजली नहीं मिल रही है. अपनी समस्या को लेकर बुधवार को बिजली कंपनी के जिला मुख्यालय पर आए किसानों को घंटों अधिकारियों का इंतजार करना पड़ा.
किसानों को नहीं मिल रही बिजली लोड नहीं उठा पा रही मोटर
किसान यहां साढ़े 10 बजे पहुंच गए थे, लेकिन तब उनकी समस्या सुनने वाला कोई मौजूद नहीं था. काफी देर बाद अधिकारी आए और किसानों की बात सुनकर जल्द ही बिजली व्यवस्था बहाल करने की बात कही है. बरखेड़ागिर्द के किसान मनमोहन सिंह धाकड़ ने बताया कि गांव में चार विद्युत लाइनों से बिजली सप्लाई हो रही है. रबी सीजन के लिए अभी पानी की जरूरत है, इसलिए सभी किसान अपनी-अपनी मोटरें चला रहे हैं. लेकिन लाइनें यह लोड नहीं उठा पा रही हैं, जिसकी वजह से बार-बार बिजली सप्लाई बाधित हो रही है.
बिजली सप्लाई नहीं होने से हो रही है सिंचाई
फॉल्ट सुधरवाने की सूचना देने के लिए उन्हें अपने गांव से पगारा सब स्टेशन जाना पड़ता है. यह भी उनके लिए बड़ी परेशानी है, क्योंकि पगारा गांव बरखेड़ागिर्द से दूर पड़ता है. किसानों ने बताया कि पिछले पांच दिनों से सिंचाई व्यवस्था प्रभावित हो रही है. उनका कहना है कि यदि बिजली बिलों की कोई समस्या है तो वह अपना बिल भरने के लिए तैयार हैं. बल्कि कई किसान राशि लेकर भी बिजली कंपनी के दफ्तर पहुंचे.
अधिकारियों ने दिया आश्वासन
उधर किसानों की बात सुनकर बिजली कंपनी अधिकारियों का कहना था कि बरखेड़ा गिर्द के आस-पास के गांवों में लाईनों की कमी है. जहां पोल लगाने की जरुरत है, जल्द ही सर्वे कर यहां पोल लगवाए जाएंगे. बिजली आपूर्ति भी प्रभावित न हो इसको लेकर मैदानी अमले को सक्रिय किया जाएगा. हालांकि किसान इस आश्वासन से संतुष्ट नजर नहीं आए. उनका कहना था कि उनकी समस्या बिजली सप्लाई प्रभावित होने की है, जबकि अधिकारी लंबी-चौड़ी प्रक्रिया करने की बात कह रहे हैं.