गुना। भाई दूज पर बरोदिया गांव में कारस देव के मंदिर में मेले का आयोजन किया गया. इस दौरान मंदिर को सजाया गया. मेले में लगी ज्यादातर दुकानों में गले में बांधने वाली घंटियां और पूजा सामग्री मिल रही थी.
कारस देव के मंदिर में मेले का आयोजन, पर्यावरण संरक्षण का दिया संदेश
बरोदिया गांव में कारस देव के मंदिर में मेले का आयोजन किया गया, जिसमें गुना पहुंचे क्षेत्रीय सांसद डॉक्टर केपी यादव ने हिस्सा लिया. इस दौरान उन्होंने पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया.
मंदिर में आयोजित मेले में महिलाओं सहित बड़ी संख्या में पशुपालक पहुंचे. वहीं एक दिवसीय दौरे पर गुना पहुंचे क्षेत्रीय सांसद डॉक्टर केपी यादव कारस देव मंदिर पहुंचे, जहां उन्होंने कारस देव के दर्शन कर पूजा-अर्चन किया. उन्होंने कारस देव समिति द्वारा आयोजित धार्मिक कार्यक्रम में भी हिस्सा लिया.
समिति ने सांसद केपी यादव के समक्ष मंदिर के नवीनीकरण की बात कही, जिस पर सांसद ने जल्द काम शुरू करने का आश्वासन दिया. साथ ही सांसद केपी यादव ने पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते हुए ग्रामीणों को पौधे भेंट किए. इस दौरान उन्होंने कहा कि किसान घरों में कम से कम एक दुधारू पशु रखें, ताकि देश में एक बार फिर श्वेत क्रांति आ सके.