गुना।एचडीबी फाइनेंस कंपनी के कर्मचारियों पर कुशमौदा निवासी एक युवक के अपहरण और मारपीट का आरोप लगा है. युवक के परिजनों ने कहा कि, मिथुन ओझा ने फाइनेंस कंपनी से पर्सनल लोन लिया था. वो लगातार किश्तें समय पर भर रहा है. पिछले दो महीनों से किसी वजह से किश्त नहीं भर पाया, तो फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी घर पर आकर धमकाने लगे. शिकायत करने पर भी थाने में कोई कार्रवाई नहीं हो रही.
गुना में फाइनेंस कंपनी की मनमनी, किश्त नहीं भर पाने पर युवक को किया अगवा
गुना में एचडीबी फाइनेंस कंपनी के कर्मचारियों पर एक युवक के परिजनों ने मारपीट और अपहरण का आरोप लगाया है. पुलिस पूरे मामले में कोई भी कार्रवाई करने से बच रही है. पीड़ित परिवार थाने के चक्कर लगा रहा है, लेकिन कोई मदद नहीं मिल रही है.
बुधवार सुबह अचानक कम्पनी के दो कर्मचारी घर पर आए और मिथुन के साथ मारपीट करते हुए अपने साथ ले गए. करीब तीन घंटे तक मिथुन घर नहीं पहुंचा, तो युवक के पिता ने फाइनेंस कंपनी में जाकर पता किया. युवक के पिता का आरोप है कि, उसे कम्पनी के दफ्तर में पीटा जा रहा था. इस मामले में कैंट थाने में शिकायत की गई, तो पुलिस ने फाइनेंस कंपनी के प्रकरण में हस्तक्षेप करने से मना कर दिया. इसके बाद अपहृत युवक के पिता और परिजन पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह के पास पहुंचे. जहां उन्होंने घटना की पूरी जानकारी दी.