मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

नकली पुलिस बनकर फिल्मी स्टाइल में बाइक चुरा ले गया आरोपी, ऐसे दिया वारदात को अंजाम - पल्सर बाइक

फर्जी जेल प्रहरी बनकर आरोपी ने एक बाइक चुरा ली. आरोपी फरियादी के साथ पिछले 6 महीने से उठ बैठ रहा था. आरोपी ने पहले तो युवक को विश्वास में लिया और उसकी बाइक लेकर फरार हो गया.

नकली जेल प्रहरी बनकर चुराई बाइक

By

Published : Sep 21, 2019, 12:11 PM IST

गुना। एक चोर ने पुलिस की वर्दी पहनकर एक शख्स को लाखों का चूना लगा दिया है. आरोपी जेल प्रहरी की नकली वर्दी पहनकर फरियादी की दुकान पर गया और उसकी नई पल्सर बाइक लेकर फरार हो गया. घटना के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है. घटना स्थल पर लगे सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं.

नकली जेल प्रहरी बनकर चुराई बाइक

कोतवाली पुलिस ने बताया कि फरियादी मनीष शर्मा रसीद कॉलोनी का रहने वाला है. उसकी हाट रोड स्थित जूतों की दुकान है. आरोपी 6 माह से उसके संपर्क में था और वर्दी पहनकर उसकी दुकान पर आता जाता था. इसके बाद उनसे मोटरसाइकिल मांगी और रफुचक्कर हो गया है. पुलिस जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार करने की बात कह रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details