गुना। मध्यप्रदेश शासन के श्रम मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया से ईटीवी भारत ने खास बातचीत की है. जिसमें महेंद्र सिंह ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी अपने चरित्र के अनुसार काम कर रही है. लेकिन कांग्रेस की सरकार पूरे 5 साल चलेगी.
श्रम मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया की ईटीवी भारत से खास बातचीत, कहा- 5 साल चलेगी सरकार - kamalnath government
मध्य प्रदेश शासन के श्रम मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया से ईटीवी भारत ने खास बातचीत की. इस दौरान हाल ही में चल रही राजनीतिक उठापटक पर उन्होंने कहा कि भाजपा अपने चरित्र के अनुसार काम कर रही है. लेकिन कांग्रेस की सरकार पूरे 5 साल चलेगी.
वहीं पूरे मामले में अभी तक ज्योतिरादित्य सिंधिया का कोई बयान ना आने पर सिसोदिया ने कहा कि ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ट्वीट किया है कि कांग्रेस की सरकार को किसी प्रकार का कोई खतरा नहीं है. वहीं मंत्रीमंडल के विस्तार के सवाल का जबाब देते हुए उन्होंने कहा कि यह मुख्यमंत्री का विशेषाधिकार है.
बता दें कि महेंद्र सिंह जिले में आयोजित कृषि मेले में पहुंचे थे. उन्होंने कहा कि खजाना खाली होने के बाद भी कमलनाथ सरकार ने वचन पत्र में किसानों से किए गए वादे पूरे कर रही हैं. पहले चरण का कर्जा माफ कर दिया है, दूसरे चरण का कर रहे हैं और जल्दी तीसरे चरण का भी जल्दी ही माफ कर दिया जाएगा.