गुना।कैंट थाना क्षेत्र में बुजुर्ग दंपति ने 9 वर्षीय बच्ची की जान बचाई. बुजुर्ग दंपति ने सूनसान इलाके में अपहृत लड़की को जाने से रोका और पुलिस के पास पहुंचा दिया. गुना एसपी ने बुजुर्ग धनराम और उसकी पत्नी शांतिबाई को सम्मानित किया है. दरअसल 30 मई को एक नाबालिग बच्ची का अपहरण कैंट थाना क्षेत्र से किया गया था. अपहरण के बाद पीड़ित बच्ची को पिपरौदा खुर्द इलाके में रखा गया था. अपहरण की इस सनसनीखेज घटना को नगर पुलिस अधीक्षक श्वेता गुप्ता ने गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू की. बच्ची की लोकेशन के लिए जगह-जगह पूछताछ की गई.
नाबालिग बच्ची को सकुशल बरामद:नाबालिग को बरामद करने के लिए हरसंभव प्रयास किया गया. अपहृत बच्ची पिपरौदा खुर्द इलाके में देर रात सूनसान इलाके में भटकती दिखाई दी. बच्ची को देखकर खेत पर चौकीदारी करने वाले बुजुर्ग दंपती उसे अपने साथ ले आये. नाबालिग बच्ची को अपने साथ रखा और उसकी सुरक्षा की. बुजुर्ग धनराम ने पुलिस को सूचना देते हुए बच्ची की जानकारी दी. सूचना मिलने के बाद पुलिस गांव पहुंची और नाबालिग बच्ची को सकुशल बरामद किया.