मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

अपनी ही जमीन पाने के लिए पिछले कई सालों से भटक रहा बुजुर्ग, जनसुनवाई में पहुंच लगाई गुहार - 10 bigha land

गुना जिले के ग्राम महू गड़ा में एक बुजुर्ग जनसेवक अपनी ही जमीन पर कब्जा पाने के लिए भटक रहा है, जनसुनवाई में पहुंचकर पीड़ित ने अधिकारियों से न्याय की गुहार लगाई है.

elder-public-servant-wandering-to-get-rights-on-land
जमीन पर अधिकार पाने भटक रहा बुजुर्ग जनसेवक

By

Published : Jan 8, 2020, 11:25 AM IST

Updated : Jan 8, 2020, 11:56 AM IST

गुना। जिले के ग्राम महू गड़ा में 30 साल पहले भू- दान में शासन की ओर से मिली जमीन को पाने के लिए एक बुजुर्ग जनसेवक बालकिशन भटक रहा है, लेकिन अब तक उसको अपनी जमीन पर कब्जा नहीं मिला. पीड़िता ने जनसुनवाई में पहुंचकर अधिकारियों से न्याय की गुहार लगाई है.

जमीन पर अधिकार पाने भटक रहा बुजुर्ग जनसेवक

जनसुनवाई में पहुंचे बुजुर्ग जनसेवक बालकिशन ने बताया कि, उसको और उसके भाई को 30 साल पहले सरकार ने 10 बीघा जमीन दी थी, जिसे कुछ लोगों ने हड़प लिया है, जिसकी वजह से वो कई सालों से बेघर है. उन्होंने बताया कि वे कई बार शिकायत कर चुके हैं, लेकिन आश्वासन के सिवाय कुछ नहीं मिला. जिसके बाद जमीन का हक पाने के लिए वो भटक रहा है, वहीं उसके भाई को भी जमीन पर अधिकार नहीं मिला और उसकी मृत्यु हो गई. इसके बावजूद उनकी जमीन उन्हें आज तक नहीं मिली है.

Last Updated : Jan 8, 2020, 11:56 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details