गुना।पत्रकारों से आए दिन अभद्रता के मामले सामने आते रहते हैं. जिसमें पत्रकारों से बदसलूकी, उन्हें जान से मारने की धमकी, अपहरण और हत्या शामिल है. इसी कड़ी में गुना में थाना प्रभारी द्वारा एक पत्रकार के साथ अभद्रता का मामला सामने आया है. पत्रकार जब मधुसूदनगढ़ थाना क्षेत्र में नवविवाहिता की संदिग्ध मौत के घटनाक्रम का कवरेज कर रहा था तभी थाना प्रभारी आरपी वर्मा ने पत्रकार का मोबाइल लेकर उसे झूठे केस में फंसाने की धमकी दी.
थाना प्रभारी ने की पत्रकार के साथ अभद्रता, झूठे केस में फंसाने की दी धमकी - थाना प्रभारी ने पत्रकारों को दी झूठे केस में फंसाने की धमकी
गुना में थाना प्रभारी द्वारा पत्रकार के साथ अभद्रता का मामला सामने आया है. पत्रकार जब मधुसूदनगढ़ थाना क्षेत्र में नवविवाहिता की संदिग्ध मौत के घटनाक्रम का कवरेज कर रहा था तभी थाना प्रभारी आरपी वर्मा ने पत्रकार का मोबाइल छुड़ाकर उसे झूठे केस में फंसाने की धमकी दी.
दरअसल मधुसूदनगढ़ में नवविवाहित की मौत के मामले को कवरेज कर रहे पत्रकार का मधुसूदनगढ़ थाना प्रभारी आरपी वर्मा ने मोबाइल छुड़ा लिया. मोबाइल छुड़ाने के बाद थाना प्रभारी ने उनके साथ अभद्रता करते हुए झूठे केस में फंसाने की धमकी दी. वहीं मामले में अब तक पुलिस प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा थाना प्रभारी पर कोई कार्रवाई नहीं की गई है. घटनाक्रम को देखते हुए पत्रकार, गुना एसपी तरूण नायक से मिले और उन्हें ज्ञापन सौंपा. साथ ही पूरी घटनाक्रम की वीडियो भी पीड़ित पत्रकार ने एसपी को सौंपा है. पत्रकार ने बताया कि थाना प्रभारी ने उनका मोबाइल छीन लिया. ज्ञापन देकर गुना के पत्रकारों ने एसपी से जल्द से जल्द मधुसूदनगढ़ थाना प्रभारी आरपी वर्मा पर कार्रवाई करने की मांग की है.