गुना। कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जिला संकट समूह की बैठक आयोजित की गई, गुना में अबतक एक भी कोरोना पॉजिटिव मरीज नहीं है. कलेक्टर ने कहा कि सभी लोग बधाई के पात्र हैं लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि लॉकडाउन के नियमों को उल्लंघन किया जाए. उन्होंने कहा कि खतरा टला नहीं है अगर एक भी केस आता है तो सभी लोग इसकी चपेट में आएंगे, इससे बचने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करे, लगातार साबुन से हाथों को धोएं.
जिला संकट समूह की बैठक हुई खत्म, कलेक्टर ने दिए ये निर्देश - District crisis group meeting held in Collectorate
गुना में कलेक्टर ने जिला संकट समूह की बैठक आयोजित की. जिसमें मौजूद अधिकारियों से सुझाव लिए गए. साथ ही कोरोना संक्रमण को लेकर सख्त रहने की भी हिदायत दी और सभी से सोशल डिस्टेंसिंग करने का आग्रह किया.
बैठक की शुरुआत में कलेक्टर विश्वनाथन ने कोरोना और लॉकडाउन को ध्यान में रखते हुए लोगों की सुविधा की दृष्टि से जिले में संचालित अब तक की गई गतिविधि की विस्तृत जानकारी दी. उन्होंने बताया कि सार्वजनिक स्थानों पर थूकने वाले 15 व्यक्तियों के खिलाफ जुर्माना आरोपित किया है, साथ ही 64 मजदूरों को बाहर से वापस बुलाया गया है जिनका स्वास्थ्य परीक्षण और देखभाल, साथ ही उन्हें रोजगार प्राप्त करने को लेकर प्राथमिकता दी गई है.
इस मौके पर कलेक्टर ने बताया कि जिले के नागरिकों में रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए आयुर्वेदिक काढ़ा पिलाया गया है ताकि वहा कोरोना संक्रमण से बच सकें. साथ ही कुछ व्यवसाय बंद हैं और कुछ को ही छूट दी गई है. कलेक्टर ने जरूरी सुझाव भी मांगे, बैठक में गुना विधायक गोपीलाल जाटव, कलेक्टर एस विश्वनाथन, पुलिस अधीक्षक तरुण नायक अपर कलेक्टर सहित समूह के सदस्य मौजूद रहे.