गुना।नगर पालिका अध्यक्ष और बीजेपी नेता राजेंद्र सिंह सलूजा के रिश्तेदार के होटल को तोड़ने काम प्रशासन ने शुरू कर दिया है. लक्ष्मी गंज इलाके में संचालित होटल को तोड़ने के लिए तीन टीमें लगाई गई हैं, पहली टीम होटल के ऊपरी हिस्से को तोड़ रही हैं. तो वहीं दूसरी टीम जेसीबी की मदद से होटल को जमींदोज करने में जुटी हुई हैं.
नपा अध्यक्ष के रिश्तेदार का होटल सील करने के बाद शुरू हुई तोड़ने की कार्रवाई - BJP leader Rajendra Singh Saluja
गुना नगर पालिका ने बड़ी कार्रवाई करते हुए नगर पालिका अध्यक्ष और बीजेपी नेता राजेंद्र सिंह सलूजा के रिश्तेदार के होटल को सील करने के बाद अब उसे तोड़ने की कार्रवाई शुरू कर दी है.
नगर पालिका अध्यक्ष के रिश्तेदार का होटल दो टीमें मिलकर तोड़ रही
SDM शिवानी गर्ग और नगर पालिका CMO संजय श्रीवास्तव की अगुवाई में पहुंची प्रशासनिक टीम ने सुबह होटल को सील किया था. इसके बाद अगली कार्रवाई करते हुए शाम को तोड़ने का काम शुरू कर दिया है.
ये भी पढ़ें : जिला प्रशासन ने बीजेपी नेता के रिश्तेदार के होटल पर की कार्रवाई, सील किया होटल
Last Updated : Dec 30, 2019, 9:22 PM IST