गुना। नगर पालिका अध्यक्ष और बीजेपी नेता राजेन्द्र सिंह सलूजा के रिश्तेदारों के होटल पर कार्रवाई करते हुए उसे सील कर दिया गया. गुना के लक्ष्मीगंज इलाके में संचालित होटल सलूजा को नगरपालिका सीएमओ ने सेफ्टी कारणों से सील कराया है. खास बात ये है कि होटल निर्माण की अनुमति न होने से जिला प्रशासन ने होटल सलूजा को ढहाने की तैयारी कर ली थी, लेकिन एन वक्त पर सलूजा ने कोर्ट का स्टे आर्डर दिखाकर प्रशासन की तय कार्रवाई पर पानी फेर दिया.
जिला प्रशासन ने बीजेपी नेता के रिश्तेदार के होटल पर की कार्रवाई, सील किया होटल
गुना नगर पालिका ने बड़ी कार्रवाई करते हुए नगर पालिका अध्यक्ष और बीजेपी नेता राजेन्द्र सिंह सलूजा के रिश्तेदारों की होटल को सील कर दिया गया.
इसके बाद भी होटल सलूजा पर कार्रवाई करने का प्रशासन ने दूसरा फार्मूला ईजाद कर लिया और आखिरकार आज बीजेपी नेता की इस होटल पर सरकारी ताला जड़ दिया गया है. वहीं बीजेपी नेता राजेन्द्र सलूजा के रिश्तेदारों के नाम संचालित इस होटल को सील करने के पीछे प्रशासन ने सुरक्षा कारणों का हवाला दिया है.
एसडीएम शिवानी गर्ग के मुताबिक कोर्ट ने स्थिति को यथावत रखने को कहा है, लिहाजा होटल में किसी प्रकार की कोई तोड़फोड़ नहीं की गई है. एसडीएम का कहना है कि होटल में सुरक्षा के साथ पार्किंग के कोई इंतजाम नहीं थे, इसलिए महज होटल को सील किया गया है, इधर इस कार्रवाई से नाराज नगरपालिका अध्यक्ष राजेंद्र सलूजा ने नगर पालिका सीएमओ के खिलाफ कोर्ट की शरण लेने की बात कही है.