मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Digvijay Singh Visit Guna: दिग्गी राजा ने पत्रकारों से हाथ जोड़कर मांगी माफी, जानें क्या रही वजह

सांसद व कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने गुना में पार्टी कार्यकर्ताओं की बैठक ली. इसके बाद दिग्विजय सिंह ने पत्रकारों से माफी भी मांगी. दरअसल, वे किसी वजह से प्रेस कॉन्फ्रेंस में देरी से पहुंचे थे, इसी बात पर उन्होंने हाथ जोड़कर मीडियाकर्मियों से माफी मांग ली.

digvijay singh apologizes to journalists in guna
दिग्गी राजा ने पत्रकारों से मांगी माफी

By

Published : Mar 18, 2023, 10:30 PM IST

दिग्गी राजा ने पत्रकारों से मांगी माफी

गुना।मध्यप्रदेश के पूर्व सीएम और राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह गुना पहुंचे. यहां उन्होंने कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. गुना में दिग्विजय सिंह ने पत्रकारों से हाथ जोड़कर माफी भी मांगी. दरअसल, दिग्विजय सिंह जब गुना पहुंचे तो कार्यकर्ताओं ने फूल-माला पहनाकर बैंड बाजे के साथ उनका स्वागत किया. इस वजह से दिग्विजय प्रेस कॉन्फ्रेंस में देरी से पहुंचे. इसके लिए उन्होंने पत्रकारों से माफी मांगी.

दिग्गी राजा ने पत्रकारों से मांगी माफी

स्वास्थ्य मंत्री ने कसा तंज: दिग्विजय सिंह ने कहा कि वे पांच चीजों से नफरत करते हैं. फूल-माला, बैंड-बाजा, पटाखे, बैनर और नारेबाजी. लेकिन गृह जिले में आने पर पांचों चीजें हुईं इसलिए उन्हें पत्रकारवार्ता में पहुंचने में देरी हो गई. इसके लिए उन्होंने कार्यकर्ताओं को डांटा भी. पत्रकारों से चर्चा में दिग्विजय सिंह ने कहा कि उनके जीवन का एक ही उद्देश्य है. मध्यप्रदेश में कांग्रेस और केंद्र में कांग्रेस या सहयोगी दलों की सरकार बनाना. इसी वजह से वे ग्वालियर चंबल संभाग के दौरे पर हैं. उधर, दिग्विजय सिंह के उद्देश्य पर मध्यप्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री प्रभुराम चौधरी ने तंज कसते हुए कहा, 'प्रदेश में फिर बीजेपी की सरकार बनेगी और शिवराज सिंह ही मुख्यमंत्री होंगे.'

दिग्विजय सिंह का गुना दौरा

Also Read:दिग्विजय सिंह और हिंदू राष्ट्र से जुड़ी खबरों को यहां पढ़ें

दिग्विजय सिंह का गुना दौरा

बीजेपी को बताया भूमि प्रेमी:दिग्विजय सिंह ने गुना में गौशाला की भूमि को सरस्वती शिशु मंदिर के लिए आवंटित करने का आरोप लगाते हुए कहा, 'RSS और बीजेपी गौ प्रेमी नहीं बल्कि भूमि प्रेमी हैं. गौशाला के नाम पर करोड़ों की जमीन हथिया ली गई है. कांग्रेस सरकार ने गौशाला के लिए उक्त जमीन लीज पर दी थी लेकिन बीजेपी ने 100 करोड़ रुपए की जमीन महज 48 लाख रुपए में स्कूल के नाम रजिस्ट्री करा दी.' दिग्विजय सिंह ने कहा कि वे इसके खिलाफ लंबी लड़ाई लड़ने को तैयार हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details