मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

वन अपराधी के साथ सामने आई तस्वीरों पर भाजपा ने दिग्विजय परिवार को घेरा - मध्य प्रदेश की लेटेस्ट खबरें

MP में वन अपराधियों को लेकर राजनीति में उफान है. यहां हर रोज राजनेताओं की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. कल कांग्रेस तो आज बीजेपी ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय को घेरा है. अकेले दिग्विजय नहीं बल्की अब तो पूरे परिवार को लपेटे में लिया जा रहा है. ताजा तस्वीर वन अपराध में लिप्त मंगल सिंह गुर्जर की दिग्विजय सिंह के परिवार के साथ सामने आई है. बीजेपी ने इस पर तंज कसा तो कांग्रेस ने भी सोशल मीडिया पर भाजपाईयों की खिंचाई करते हुए तस्वीरे डालीं.

digvijay singh pictures viral with forest criminal
वन माफिया के साथ दिग्विजय सिंह की तस्वीरें वायरल

By

Published : May 17, 2022, 1:32 PM IST

भोपाल। मध्य प्रदेश के गुना जिले में शिकारियों की गोलियों का शिकार बने तीन पुलिस जवानों के मामले के बाद से सियासी हलचल तेज हो गई है. वन अपराध में लिप्त मंगल सिंह गुर्जर की दिग्विजय सिह के परिवार के साथ सामने आई तस्वीरों पर भाजपा ने पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह को घेरा है. ज्ञात हो कि गुना जिले के आरोन के जंगल में काले हिरण और मोर का शिकार करने वाले अपराधियों की पुलिस से मुठभेड़ हुई थी, इस मुठभेड़ में पुलिस के तीन जवान शहीद हुए थे, वहीं एक अपराधी भी मारा गया था. उसके बाद पुलिस मुठभेड़ में भी एक मारा गया. यह दोनों अपराधी राधोगढ़ क्षेत्र के थे. इसी के बाद से भाजपा और कांग्रेस के बीच आरोप-प्रत्यारोप तेज हुए.

दिग्विजय परिवार पर हमला: भाजपा ने वन अपराध में शामिल मंगल सिंह गुर्जर को लेकर दिग्विजय सिंह के परिवार पर हमले तेज कर दिए हैं. मंगल सिंह की दिग्विजय सिंह के अलावा उनके बेटे जयवर्धन, छोटे भाई लक्ष्मण सिंह के अलावा परिवार के अन्य सदस्यों के साथ तस्वीरें सामने आई हैं. भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता डॉ हितेष वाजपेयी ने तो राघोगढ़ क्षेत्र के संगठित अपराधों को लेकर दिग्विजय सिंह के परिवार को ही घेरा है. उनका कहना है कि, संगठित अपराध करने वालों को राघोगढ़ से संरक्षण मिलता है. मंगल सिंह गुर्जर के अपराध का उन्होंने उदाहरण भी दिया है.

इसका जवाब पूर्व मंत्री जयवर्धन सिंह ने दिया है और साथ ही कुछ दस्तावेज भी ट्वीट किये और बताया की अपराध की तारीख को मंगल सिंह भोपाल में था और लिखा है, यहां तक मंगल सिंह गुर्जर की बात है वो उस समय भोपाल थे उनके साक्ष्य आपको भेज रहा हूं और मुकदमा कोर्ट में है कोर्ट न्याय करेगा. इसके साथ ही जयवर्धन का कहना है कि पुलिस जवानों की हत्या करने वाले तो भाजपा नेताओं के साथ नजर आ रहे हैं. भाजपा नेताओं में दम हो तो ऐसे नेताओं पर कार्रवाई करें.

जयवर्धन सिंह की वायरल तस्वीर
राजनेताओं का माफिया कनेक्शन वायरल

ज्ञात हो कि मंगल सिंह पर जनवरी 2022 में वन अपराध का एक मामला दर्ज हुआ था. राघोगढ़ के खातीबाड़ा के जंगल में बीट ईसाटोड़ा के वन क्षेत्र में टेक्टर से जोत किए जाने की सूचना मिली थी. जब वन विभाग का अमला पहुंचा तो मंगल सिंह ने अपने साथियों के साथ सरकारी कामकाज में बाधा उत्पन्न की थी और कर्मचारियों केा बंधक भी बनाकर रखा था. साथ ही दोबारा जंगल में आने पर हाथ पैर काटने की धमकी दी थी। इसी मंगल सिंह की तस्वीरों पर सियासत गर्माई हुई है.--आईएएनएस

(digvijay singh pictures viral with forest criminal) (Jaivardhan singh pictures viral with criminal) (mp politicians criminals connection)

ABOUT THE AUTHOR

...view details