भोपाल। मध्य प्रदेश के गुना जिले में शिकारियों की गोलियों का शिकार बने तीन पुलिस जवानों के मामले के बाद से सियासी हलचल तेज हो गई है. वन अपराध में लिप्त मंगल सिंह गुर्जर की दिग्विजय सिह के परिवार के साथ सामने आई तस्वीरों पर भाजपा ने पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह को घेरा है. ज्ञात हो कि गुना जिले के आरोन के जंगल में काले हिरण और मोर का शिकार करने वाले अपराधियों की पुलिस से मुठभेड़ हुई थी, इस मुठभेड़ में पुलिस के तीन जवान शहीद हुए थे, वहीं एक अपराधी भी मारा गया था. उसके बाद पुलिस मुठभेड़ में भी एक मारा गया. यह दोनों अपराधी राधोगढ़ क्षेत्र के थे. इसी के बाद से भाजपा और कांग्रेस के बीच आरोप-प्रत्यारोप तेज हुए.
दिग्विजय परिवार पर हमला: भाजपा ने वन अपराध में शामिल मंगल सिंह गुर्जर को लेकर दिग्विजय सिंह के परिवार पर हमले तेज कर दिए हैं. मंगल सिंह की दिग्विजय सिंह के अलावा उनके बेटे जयवर्धन, छोटे भाई लक्ष्मण सिंह के अलावा परिवार के अन्य सदस्यों के साथ तस्वीरें सामने आई हैं. भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता डॉ हितेष वाजपेयी ने तो राघोगढ़ क्षेत्र के संगठित अपराधों को लेकर दिग्विजय सिंह के परिवार को ही घेरा है. उनका कहना है कि, संगठित अपराध करने वालों को राघोगढ़ से संरक्षण मिलता है. मंगल सिंह गुर्जर के अपराध का उन्होंने उदाहरण भी दिया है.