गुना। ज्योतिरादित्य सिंधिया और दिग्विजय सिंह के बीच लंबी मुलाकात की खबरें सियासी गलियारों में खूब चल रही थीं. लेकिन जब दोनों सियासी दिग्गज एक-दूसरे से मिले, तो महज पांच मिनट में ही ये मुलाकात खत्म हो गई. दोनों नेताओं ने एक-दूसरे को माला पहनाकर गर्मजोशी से मुलाकात तो किया, लेकिन ये महज औपचारिकता के लिए ही रहा.
गर्म जोशी से मिले सिंधिया और दिग्गी राजा दोनों नेताओं ने आरोन में सड़क पर एक-दूसरे से मुलाकात की. जबकि चर्चा थी की दिग्विजय सिंह और ज्योतिरादित्य सिंधिया के बीच सर्किट हाऊस में 45 मिनट की बैठक तय है. अचानक से दोनों नेताओं का प्लान बदल गया. दोनों ने पांच मिनट मुलाकात की और अपने-अपने रास्ते पर चल दिए.
दिग्विजय सिंह, पूर्व मुख्यमंत्री सिंधिया का किया स्वागतः दिग्विजय सिंह
दिग्विजय सिंह ने ईटीवी भारत से बातचीत में कहा कि, वो आरोन में एक निजी कार्यक्रम में शामिल होने आए थे. यह यात्रा राजनीतिक नहीं थी. उन्होंने कहा कि सिंधिया से मुलाकात की है, मेरे महाराज के साथ अच्छे संबंध हैं, फिलहाल वो इंदौर के लिए निकल रहे हैं. जब उन से पूछा गया कि, वे सिंधिया से आगे मुलाकात करेंगे, इस पर दिग्विजय सिंह ने कहा कि, वो कोशिश कर रहे हैं उनसे मुलाकात की.
एक-दूसरे का स्वागत करते दोनों सियासी दिग्गज दोनों नेता हैं राज्यसभा के दावेदार
मध्य प्रदेश से राज्यसभा की तीन सीटें खाली हो रही है, विधायकों के संख्याबल के हिसाब से दो सीटें कांग्रेस के खाते में जाती दिख रही हैं, जिन पर सिंधिया और दिग्गी राजा सबसे बड़े दावेदार हैं. लेकिन कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी का नाम भी रेस में सामने आया है. ऐसे में किसी एक नेता का पत्ता कट सकता है. जिससे राज्यसभा का यह रण दिलचस्प बनता जा रहा है.