गुना।जिले के चाचौड़ा को जिला बनाने की मांग तेज होने लगी है. इस मांग को लेकर आज विधायक लक्ष्मण सिंह 'जिला बनाओ संकल्प पदयात्रा' निकालने जा रहे हैं, जो मंडी प्रांगण के गणेश मंदिर से शुरू होकर लगभग 34 किलोमीटर का सफर तय करेगी. यात्रा सिंगनपुर बगबाज टैटूज खेड़ी होते हुए गौमुख पहुंचकर दोपहर विश्राम के बाद कामखेड़ा बालाजी के लिए निकलेगी.
चाचौड़ा को जिला बनाने की मांग तेज, विधायक लक्ष्मण सिंह ने निकाली पदयात्रा - Chachauda a district
गुना के चाचौड़ा को जिला बनाने की मांग को लिकर विधायक लक्ष्मण सिंह ने 'जिला बनाओ संकल्प पदयात्रा' निकाली है, जो कुंभराज से कामखेड़ा बालाजी तक चलेगी.
विधायक लक्ष्मण सिंह ने कहा कि हमें पूरा विश्वास है कि बालाजी हमारी पुकार जरूर सुनेंगे. उन्होंने कहा कि सीएम कमलनाथ जल्दी ही चाचौड़ा को जिला बनाएं, नहीं तो जनता का विश्वास उनसे उठ जाएगा.
इससे पहले भी चाचौड़ा को जिला बनाने की मांग को लेकर चाचौड़ा विधानसभा क्षेत्र के लोग विधायक लक्ष्मण सिंह के नेतृत्व में मुख्यमंत्री कमलनाथ से मिलने गए थे, जहां मुख्यमंत्री ने उन्हें जल्द ही चाचौड़ा को जिला बनाने के लिए आश्वस्त किया था. यात्रा को लेकर विधायक लक्ष्मण सिंह ने कहा कि बालाजी के दरबार में जा रहे हैं ताकि शुभ काम में व्यवधान न आए.