गुना। जिले में करंट लगने की दो अलग अलग घटनाएं सामने आई हैं. पहला मामला धरनावदा गांव का है जहां करंट की चपेट में आने से एक युवक और एक 12 साल के बच्चे की मौत हो गई वहीं दूसरे मामले में एक युवक गंभीर रुप से घायल हो गया है.
जानकारी के मुताबिक जिले के राघौगढ़ थाना अंतर्गत माली मंदिर के पास बीच बाजार में लगे बिजली के खंभे से करंट लगने से कांग्रेस के पूर्व पार्षद मिथिलेश धाकड़ की मौके पर ही मौत हो गई. इसी खंभे से एक अन्य व्यक्ति को भी करंट लगा जो गंभीर रूप से घायल है.