गुना।जिले के कैंट थाना क्षेत्र में रविवार को सकतपुर तालाब में एक लापता युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा. पुलिस ने बताया कि मृतक की जेब से 4 पेज सोसाइड नोट बरामद हुआ है. जिसकी जांच करने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी. वहीं परिजनों ने युवक की हत्या की आशंका जताई है.
सकतपुर तालाब में मिला लापता युवक का शव, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका - लापता युवक का शव
गुना जिले के सकतपुर गांव के एक तालाब में एक लापता युवक का शव मिला है. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है. वहीं परिजनों ने युवक की हत्या की आशंका जताई है.
मृतक गजानंद इंदौर में पढ़ाई करता था और होली का त्योहार मनाने अपने गांव आया था. गजानंद के भाई ने बताया कि रात को उसके पास किसी का फोन आया था. जिसके बाद से ही वो लापता हो गया था. जिसके बाद शनिवार को मृतक की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी.
रविवार की सुबह जब कुछ लोग लोग तालाब के किनारे गए हुए थे. इस दौरान उन्होंने युवक के शव को तालाब में देखा. जिसके बाद मामले की सूचना कैंट थाना पुलिस को दी गई. वहीं मौके पर पहुंची सीएसपी ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मामला स्पष्ट हो सकेगा. फिलहाल सोसाइड नोट की जांच की जा रही है. जिसके बाद मामले पर कार्रवाई होगी.