गुना। जिले के राघौगढ़ थाना क्षेत्र में पिछले दिनों एक महिला की हत्या कर दी गई थी. पुलिस ने इस अंधे कत्ल का पर्दाफाश करते हुए बताया कि कत्ल मृतका की बहू और उसके प्रेमी ने किया है, क्योंकि महिला को बहू के अवैध संबंधों का पता चल गया था.
बहू ने प्रेमी के साथ मिलकर सास को उतारा मौत के घाट, इस तरह हुआ मामले का खुलासा - सास की हत्या
पुलिस ने इस अंधे कत्ल का पर्दाफाश करते हुए बताया कि महिला का कत्ल उसकी बहू और उसके प्रेमी ने किया है क्योंकि महिला को बहु के अवैध संबंधों का पता चल गया था.
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मृतका की बहू और उसके दामाद के अवैध संबंध थे. जिसके बारे में मृतका को पता था और वो बहू के प्रेमी को घर आने-जाने से मना करती थी. 2-3 जुलाई की रात मृतका अलग कमरे में सो रही थी. वहीं उसकी बहू और बेटा दूसरे कमरे में सो रहे थे. महिला की मृत्यु की सूचना सुबह बहू के प्रेमी को लगी, तो वो घर पहुंचा और महिला का पोस्टमार्टम कराने से लेकर अंतिम संस्कार तक सबके साथ में रहा. जब पुलिस ने मामले की जांच की तो दोनों की कॉल डिटेल्स में पता चला कि बहू और उसके प्रेमी के बीच घटना के एक दिन पहले काफी लंबी- लंबी बात हुई. पुलिस ने ये भी बताया कि महिला की बहू के उसके मायके में एक अन्य व्यक्ति से भी अवैध संबंध हैं.
आरोपी महिला के प्रेमी से जब पूछताछ की गई तो उसके मुंह से ये निकला कि मृतका के गाल में जो निशान है वो उसके मंगलसूत्र में लगे मोती के हैं. इसी बात को लेकर पुलिस ने उससे सख्ती से पूछताछ की तो उसने अपना गुनाह स्वीकार कर लिया. आरोपी महिला का ससुर मुन्ना खान ट्रक ड्रायवर है और बाहर चला जाता है. आरोपी महिला का पति मजदूरी करने इधर-उधर चला जाता था. सिर्फ सास ही थी जो कि उनकी राह में कांटा थी. इसी कारण से दोनों ने योजना बनाकर महिला का दुपट्टे से मुंह दबाकर गला घोटकर हत्या कर दी.