गुना। पान सिंह तोमर फिल्म के अभिनेता इमरान खान के निधन पर पर पूर्व दस्यु सम्राट मलखान सिंह ने गहरा दुख व्यक्त करते हुए श्रद्धांजलि दी है.
अभिनेता इरफान खान के निधन पर गमगीन हुए दस्यु सम्राट मलखान सिंह, भावुक होकर दी श्रद्धांजलि - अभिनेता इमरान खान
पान सिंह तोमर फिल्म के अभिनेता इमरान खान के निधन पर पर पूर्व दस्यु सम्राट मलखान सिंह ने गहरा दु:ख व्यक्त करते हुए श्रद्धांजलि दी है.
![अभिनेता इरफान खान के निधन पर गमगीन हुए दस्यु सम्राट मलखान सिंह, भावुक होकर दी श्रद्धांजलि Sentimental tribute](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-6993930-thumbnail-3x2-cbs.jpg)
मलखान सिंह ने बताया कि इरफान ने बागी पान सिंह के जीवन पर फिल्म बनाकर दबे-कुचले लोगों पर होने वाले अन्याय और अत्याचार की आवाज उठाई थी. इरफान ने इस फिल्म के माध्यम से बताया था कि अन्याय और अत्याचार के कारण ही बीहड़ में बागी पनपते थे. वैसे बागियों को देखने में लगता है कि यह चंबल के डाकू हैं, लेकिन असल में ये चंबल के डाकू नहीं है, अन्याय और अत्याचार के खिलाफ बगावत करने वाले बागी हैं. ये चंबल है यहां अन्याय और अत्याचार के खिलाफ गोली चलती है और मलखान सिंह दद्दा ने भी तभी गोली चलाई.