मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

अतिक्रमण हटाने गए प्रशासनिक अमले के सामने दंपति ने खाया जहर, मचा हड़कंप

गुना में एक जमीन पर से अतिक्रमण हटवाने गए सरकारी अमले के सामने दंपति ने जहर खा लिया. आनन-फानन में पति-पत्नी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां पर इनका इलाज जारी है.

By

Published : Jul 14, 2020, 7:34 PM IST

Police showed strictness
पुलिस ने दिखाई सख्ती

गुना। अतिक्रमण हटाने गए अमले के होश फाख्ता तब हो गए जब कार्रवाई के दौरान जमीन पर कब्जे करने वाले एक दंपति ने जहर खा लिया. आनन फानन में दंपति को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. गौरतलब है कि जगतपुर पर एक जमीन पर पारदी परिवार ने कब्जा किया हुआ है. ये जमीन मॉडल कॉलेज के लिए दी गई है. लेकिन कब्जा होने की वजह अभी तक कॉलेज की नींव नहीं रखी जा सकी है. इससे पहले भी दो बार कब्जा हटाया गया है लेकिन पीआईयू की लापरवाही के चलते काम शुरू नहीं हो सका.

दंपति ने खाया जहर

मंगलवार को नायब तहसीलदार निर्मल राठौर के नेतृत्व में अमला अतिक्रमण हटाने पहुंचा था. जिसके बाद जमीन पर उगाई फसल को जेसीबी द्वारा नष्ट कर दिया गया. इस दौरान एक परिवार ने जमकर विरोध किया. जिस पर पुलिस ने सख्ती दिखाते हुए एक सदस्य को पीट दिया. काफी झूमा-झपटी के बाद उस युवक को पुलिस पकड़ पाई. लेकिन इसी दौरान दंपति ने खेत पर रखी कचरा मारने वाली दवा पी ली. प्रशासनिक अमला कुछ समझ पाता इतने में दोनों लोग बेहोश होकर गिर पड़े. इसके बाद आनन-फानन में दोनों को जिला चिकित्सालय में भर्ती किया गया है. जहां दोनों का इलाज जारी है.

जमीन पर कब्जा करने वाले किसान राम सिंह ने सरकार को चेतावनी दी है. अगर इस उनकी जमीन पर से कब्जा हटाने की कोशिश की गई तो परिवार के आठ लोगों की मौत की जिम्मेदारी सरकार की होगी. सभी लोग आत्महत्या कर लेंगे. उन्होंने कहा कि पहले क्या सरकार सो रही थी. रबी की फसल भी इसी तरह नष्ट कर दी गई थी. अब इस सीजन की फसल भी बर्बाद कर दी. उनके परिवार का पालन पोषण कैसे होगा.

वहीं नायब तहसीलदार निर्मल सिंह राठौर ने कहा कि कब्जाधारियों का जमीन से अतिक्रमण हटाने के लिए कार्रवाई की गई थी. लेकिन इसी दौरान दंपति ने जहर खा लिया है. फिलहाल कार्रवाई को रोक दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details