गुना के लिए अच्छी खबर, कोरोना संदिग्ध की रिपोर्ट आई नेगेटिव - क्वॉरेंटाइन
गुना के एक व्यक्ति को सांस लेने में दिक्कत हो रही थी. जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया और सारी जांचे की गयी. आज उसकी कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आयी है जिससे जिला प्रशासन ने राहत की सांस ली.
गुना के लिए अच्छी खबर
गुना। जिले के लिए राहत की खबर आई है. बता दें कि राजू गोस्वामी, जो 3 दिन पहले इंदौर से आया था प्रशासन ने एहतियातन उसे क्वारंटाइन कर दिया था. लेकिन 26 तारीख को अचानक राजू गोस्वामी का स्वास्थ्य खराब होने लगा, उसकी जांच की गई और उसे जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया. डॉक्टरों ने बताया कि, उसे सांस लेने में तकलीफ हो रही थी जिसके कारण उसे जिला चिकित्सालय से गजरा राजा मेडिकल कॉलेज ग्वालियर के आइसोलेशन वार्ड में रेफर कर दिया गया.
Last Updated : Apr 30, 2020, 12:46 PM IST