गुना। जिला अस्पताल के कोविड सेंटर से एक कैदी के फरार हो जाने का मामला सामने आया है. कैदी किडनैपिंग के आरोप में जेल गया था, जिसकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था, इस दौरान उसकी निगरानी के लिए तीन एसएस के जवानों की ड्यूटी लगाई गई थी. इसके बावजूद 27 अगस्त को कैदी अस्पताल से भागने में कामयाब हो गया है.
रायसेन जिले के गैरतगंज थाने के निवासी देवेंद्र खेरुआ पर आईपीसी की धारा 363, 366, 344 के तहत आरोन पुलिस ने मामला दर्ज कर 25 अगस्त को गिरफ्तार किया था, जिसे कोर्ट ने जेल भेजा था. जेल आने से पहले उसकी कोरोना की जांच हुई थी, जिसके उपरांत 27 अगस्त को देवेंद्र की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई. जिसके बाद उसे जिला चिकित्सालय गुना के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कर दिया गया.