Congress Protest in Guna: गैस सिलेंडर के बढ़े दाम पर कांग्रेस ने किया प्रदर्शन, पुलिस से हुई झूमाझटकी - गुना में महंगाई के खिलाफ कांग्रेस
गुना में महंगाई के खिलाफ कांग्रेस ने प्रदर्शन किया है. इस दौरान पुलिस और कांग्रेसियों के बीच पुतला दहन को लेकर झूमाझटकी हुई. कांग्रेस ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए गैस सिलेंडर पर फूलमाला चढ़ाई
गुना में महंगाई के खिलाफ प्रदर्शन
By
Published : Mar 2, 2023, 10:04 PM IST
गुना:मध्यप्रदेश के महंगाई के खिलाफ कांग्रेस सड़कों पर उतरी. पुलिस और कांग्रेसियों के बीच पुतला दहन को लेकर झूमाझटकी हुई. कांग्रेस ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए गैस सिलेंडर पर फूलमाला चढ़ाई यानी गैस सिलेंडर के दाम बढ़ गए जिसका चारों तरफ विरोध होने लगा है. सरकार द्वारा घरेलू गैस पर 50 रुपए और कमर्शियल गैस सिलेंडर पर 391 रुपए बढाने पर कांग्रेस पार्टी ने विरोध दर्ज कराया है.
महंगाई के खिलाफ कांग्रेस का प्रदर्शन:कांग्रेसियों ने हनुमान चौराहे पर प्रदर्शन करते हुए पुतला दहन किया तो पुलिस भी एक्शन में आ गई. हालांकि पुलिस को चकमा देते हुए कांग्रेसियों ने महंगाई का पुतला दहन कर दिया. पुतला दहन के दौरान महिला कांग्रेस ने भी पुतले के साथ खींचतान कर दी. कांग्रेस पार्टी कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी की और राहुल गांधी, दिग्विजय सिंह और जयवर्द्धन सिंह के जिंदाबाद के नारे लगाए.
पुलिस के खिलाफ मुर्दाबाद का नारा: कांग्रेस ने बढ़ती महंगाई को लेकर विरोध दर्ज कराया है. पुतला दहन और प्रदर्शन के दौरान ट्रैफिक जाम हो गया. कांग्रेसियों ने पुलिस के खिलाफ भी मुर्दाबाद की नारेबाजी की. हालांकि पुलिस ने विरोध शांत कराने के लिए किसी भी प्रकार के बल का उपयोग नहीं किया.