गुना। गुना में एक महिला के कंधे पर उसके देवर को बैठकर घुमाने के मामले में अब कांग्रेस विधायक लक्ष्मण सिंह ने प्रतिक्रिया दी है. चांचौड़ा से विधायक लक्ष्मण सिंह ने गुना में पत्रकारों से चर्चा करते हुए, पूरे मामले को अतिसंवेदनशील करार दिया है. इस दौरान लक्ष्मण सिंह, पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री महेंद्र सिंह सिसौदिया पर हमलावर दिखाई दिए. लक्ष्मण सिंह ने कहा कि जिस मंत्री के विधानसभा क्षेत्र में इस तरह की वारदात होती है, उसके पास वहां जाकर पीड़ित से मिलने का समय नहीं था. जबकि वह गुना जिला मुख्यालय पर क्रिकेट टूर्नामेंट कराते हैं और उसमें चीयर लीडर्स के साथ डांस भी करते हैं, यह शर्मनाक है. कांग्रेस नेता लक्ष्मण सिंह यहीं नहीं रुके, उन्होंने यह भी कहा कि मंत्री खुद चाटुकारिता, चापलूसी और भ्रष्टाचार में अपनी पहचान बना चुके हैं. लक्ष्मण सिंह ने, सिसौदिया को निर्लज्ज और निर्दयी बताते हुए कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की भूल होगी अगर सिसौदिया एक भी दिन मंत्री रहते हैं तो.
MP में नहीं थम रहा महिलाओं पर अत्याचार, पढ़िए गुना की ये खब
इस मामले में लक्ष्मण सिंह ने गुना जिला प्रशासन की कार्यप्रणाली को भी जिम्मेवार ठहराते है. उन्होंने इसके साथ ही गुना कलेक्टर को भी हटाने की मांग की है. लक्ष्मण सिंह ने कहा कि इस मामले को कांग्रेस पार्टी महिला आयोग लेकर जाएगी. वह खुद प्रकरण में संज्ञान लेंगे. कांग्रेस विधायक ने आरोप लगाया कि जैसे ही उनके पीड़ितों के पास जाने की प्रशासन को सूचना मिली तो पुलिस द्वारा महिला को वहां से गायब करवा दिया गया.