गुना। चांचौड़ा से कांग्रेस विधायक और पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह के छोटे भाई लक्ष्मण सिंह ने भोपाल से बीजेपी सांसद साध्वी प्रज्ञा ठाकुर को गांधीजी के विचारों पर चलने की सलाह दी है. लक्ष्मण सिंह ने कहा कि अगर साध्वी प्रज्ञा गोडसे के रास्ते पर चलती रहेंगी, तो वे अकेली रह जाएंगी.
लक्ष्मण सिंह की साध्वी प्रज्ञा को सलाह, 'गोडसे का रास्ता छोड़ गांधी के विचारों पर चलें' - बीजेपी सांसद साध्वी प्रज्ञा ठाकुर
कांग्रेस विधायक लक्ष्मण सिंह ने भोपाल से बीजेपी सांसद साध्वी प्रज्ञा ठाकुर को राष्ट्रपिता गांधीजी की विचारधारा पर चलने की सलाह दी है. उन्होंने कहा कि गोडसे को छोड़िए और गांधी के विचारों पर चलें, नहीं तो एक दिन अकेली रह जाएंगी.
कांग्रेस विधायक ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को पूरा विश्व आदर से दृष्टि से देखता है. जबकि गोडसे को धिक्कारा जाता है. इसलिए साध्वी प्रज्ञा इस बात को समझे, उन्होंने कहा कि साध्वी को गांधी की विचारधारा अपना लेनी चाहिए. हालांकि यह फैसला उनका है कि वे गांधी के रास्ते पर चलना चाहतीं हैं या गोडसे के.
लक्ष्मण सिंह ने अपने बडे भाई दिग्विजय सिंह की तारीफ करते हुए कहा कि, यह बड़ी विचित्र सी बात है कि जो व्यक्ति सांसद का चुनाव हार चुका है, वह भोपाल के विकास की चिंता कर रहा है, जबकि जो चुनाव जीतीं हैं, उनका विकास का विजन ही अभी तक सामने नहीं आया है.