गुना। कांग्रेस विधायक लक्ष्मण सिंह अपने बयानों और कार्यप्रणाली को लेकर चर्चा में रहते हैं. पिछले दिनों गुना में नाबालिग से रेप के बाद आरोपियों को सजा दिलाने की मांग को लेकर विधायक ने चक्काजाम कर दिया था. वहीं इस बार कांग्रेस विधायक लक्ष्मण सिंह ने सुप्रीम कोर्ट का समर्थन किया है (laxman singh supported supreme court). कांग्रेस विधायक ने केंद्र सरकार की घेराबंदी करते हुए सुप्रीम कोर्ट को सही ठहराया है.
लक्ष्मण सिंह ने सुप्रीम कोर्ट का किया समर्थन: कांग्रेस विधायक लक्ष्मण सिंह ने ट्वीट कर लिखा है कि केंद्र शासन द्वारा मुख्य चुनाव आयुक्त की नियुक्ति पर सुप्रीम कोर्ट द्वारा 'संदेह' व्यक्त करना स्वाभाविक है. जितने मतों के अंतर से भाजपा के उम्मीदवार जीते थे, उसे देख पूरे देशवासियों को अथवा खुद जीतने वाले उम्मीदवारों को भी अपेक्षा नहीं थी. लक्ष्मण सिंह ने चुनाव में भाजपा के उम्मीदवारों की जीत पर भी सवालिया निशान खड़े किए हैं. दरअसल अरुण गोयल को मुख्य निर्वाचन आयुक्त बनाए जाने के तरीके पर सुप्रीम कोर्ट ने एतराज जताया है. सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि सीईसी स्वतंत्र ,निष्पक्ष और मजबूत होना चाहिए जो किसी पर भी एक्शन ले सके. लिहाजा सुप्रीम कोर्ट की पैरवी करते हुए लक्ष्मण सिंह ने केंद्र सरकार पर कटाक्ष कर दिया.