मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

विधायक जयवर्धन सिंह ने कोरोना योद्धाओं का किया सम्मान, बरसाए फूल - Corona virus in guna

पूर्व मंत्री और राघौगढ़ विधायक जयवर्धन सिंह ने नगरवासियों के साथ मिलकर कोरोना वायरस के दौरान ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों, स्वास्थ्यकर्मियों सहित अन्य कोरोना योद्धाओं का सम्मान किया.

Corona warriors honored by playing applause in guna
कोरोना योद्धाओं का किया गया सम्मान

By

Published : May 13, 2020, 4:17 PM IST

गुना।पूर्व मंत्री और राघौगढ़ विधायक जयवर्धन सिंह ने नगरवासियों के साथ मिलकर ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों, स्वास्थ्यकर्मियों सहित अन्य कोरोना योद्धाओं का सम्मान किया. इस मौके पर विधायक जयवर्धन सिंह ने कहा कि आप सब पूरी मेहनत से शहर में व्यवस्था बनाने के लिए अपना कीमती समय दे रहे हैं.

पुलिसकर्मियों का फूल मालाओं से स्वागत

जयवर्धन सिंह ने कहा कि हम सबका भी दायित्व है कि हम कोरोना योद्धाओं का सहयोग करें. ऐसे संकट के समय में आप अपना विशेष योगदान दे रहे हैं. कोरोना महामारी से लड़ने में आपकी जो महत्वपूर्ण भूमिका है उसके प्रति हम राघौगढ़वासी कृतज्ञ हैं. इस अवसर पर उन्होंने पुलिसकर्मियों से पूछा कि हम सब आपके लिए और क्या कर सकते हैं? इस अवसर पर नगर के प्रमुख गणमान्य नागरिकों ने पुलिसकर्मियों का फूलमालाओं से स्वागत किया. स्वागत के दौरान समूचा माहौल पुलिसकर्मियों के सम्मान में तालियों की आवाज से गूंज उठा.

कोरोना योद्धाओं का हौसला अफजाई

दरअसल राघौगढ़ नगरवासियों ने लॉकडाउन के दौरान दिन रात समर्पित भाव से सेवारत कोरोना योद्धाओं का सार्वजनिक सम्मान किया. इस अवसर पर शहर में पुलिस के कंधे से कंधा मिलाकर अपना योगदान देने वाले 38 कोरोना वॉरियर्स का भी सम्मान किया गया. इस मौके पर नगर के वरिष्ठ लोगों ने कहा कि अपनी जान की परवाह नहीं करते हुए अपनी ड्यूटी पर समर्पित रहने वाले सेवारत कोरोना योद्धाओं की हौसला अफजाई करना हमारा दायित्व है.

कर्मवीर योद्धा हमारे आदर्श

स्थानीय लोगों ने कहा कि पुलिसकर्मी और स्वास्थ्यकर्मी विशेष रूप से अपनी क्षमता से बाहर परिवार से दूर रहकर कोरोना महामारी के समय जनता के बीच अपनी श्रेष्ठ सेवाएं प्रदान कर रहे हैं. ऐसे समय में देश की रक्षा में लगे संवेदनशील कर्मवीर योद्धा हमारे आदर्श हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details