गुना।पूर्व मंत्री और राघौगढ़ विधायक जयवर्धन सिंह ने नगरवासियों के साथ मिलकर ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों, स्वास्थ्यकर्मियों सहित अन्य कोरोना योद्धाओं का सम्मान किया. इस मौके पर विधायक जयवर्धन सिंह ने कहा कि आप सब पूरी मेहनत से शहर में व्यवस्था बनाने के लिए अपना कीमती समय दे रहे हैं.
पुलिसकर्मियों का फूल मालाओं से स्वागत
जयवर्धन सिंह ने कहा कि हम सबका भी दायित्व है कि हम कोरोना योद्धाओं का सहयोग करें. ऐसे संकट के समय में आप अपना विशेष योगदान दे रहे हैं. कोरोना महामारी से लड़ने में आपकी जो महत्वपूर्ण भूमिका है उसके प्रति हम राघौगढ़वासी कृतज्ञ हैं. इस अवसर पर उन्होंने पुलिसकर्मियों से पूछा कि हम सब आपके लिए और क्या कर सकते हैं? इस अवसर पर नगर के प्रमुख गणमान्य नागरिकों ने पुलिसकर्मियों का फूलमालाओं से स्वागत किया. स्वागत के दौरान समूचा माहौल पुलिसकर्मियों के सम्मान में तालियों की आवाज से गूंज उठा.