गुना।कांग्रेस के राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह ने गुरुवार को अपने पूर्व सहयोगी और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का मजाक उड़ाते हुए कहा कि सिंधिया को उड्डयन मंत्रालय मिला है, जिसके पास न तो विमान है और न ही हवाई अड्डा. दिग्विजय सिंह ने कहा कि "वह साल के अंत में होने वाले एमपी विधानसभा चुनाव से पहले सिंधिया द्वारा कांग्रेस में लौटने के किसी भी संभावित कदम का विरोध करेंगे. कांग्रेस छोड़ने से ठीक एक हफ्ते पहले (2020 की शुरुआत में), सिंधिया ने शिवपुरी के करेरा में जब कमलनाथ सरकार थी, तब किसानों को ऋण माफी के प्रमाण पत्र वितरित करते हुए पार्टी की प्रशंसा की थी.
ज्योतिरादित्य सिंधिया का उड़ाया मजाक: दिग्विजय सिंह सिंह ने कहा, "फिर उन्होंने कांग्रेस क्यों छोड़ी? उन्हें क्या मिला? एक मंत्रालय, बिना हवाई अड्डे और हवाई जहाज के. अशोक नगर जिले में संवाददाताओं से कहा कि, खुद उन्हें अपने जोड़े पेरों कुल्हाड़ी मारा है. 2018 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की जीत के बाद मध्य प्रदेश का मुख्यमंत्री नहीं बनाया गया था. उसके पास तब कांग्रेस के 114 विधायकों में से केवल 17 विधायक थे. बाद में पांच विधायक उनसे जुड़ गए. इससे पता चलता है कि कमलनाथ के पास (विधायकों के बीच) स्पष्ट बहुमत था और उन्हें दरकिनार नहीं किया जा सकता था."