गुना। मध्यप्रदेश के गुना जिले में आदिवासी युवक पर केरोसिन डालकर जिंदा जलाकर मारने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. इस मामले में एमपी कांग्रेस के मुख्ममंत्री शिवराज सिंह चौहान पर हो रहे हमले के बचाव में प्रदेश के पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री उतर आए हैं. मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया ने बताया कि घटना में मृतक के परिजनों को हिम्मत देने के लिए खुद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सोमवार को सुबह 11 बजे बमोरी के छोटी उकावद गांव पहुंचेंगे. मंत्री सिसोदिया ने भी उकावद पहुंचकर मृतक के परिजनों से मिलकर उन्हें सांत्वाना दिया है.
''ना तो प्रशासन दोषी ना शासन''
पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री ने बताया कि मुख्यमंत्री ने घटनाक्रम की निष्पक्ष जांच करने के लिए निर्देश जारी कर दिए हैं. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और वह सलाखों के पीछे है. महेंद्र सिंह सिसोदिया ने कांग्रेस पर इस मामले में राजनीति करने का आरोप लगाते हुए कहा, इस मामले में ना तो प्रशासन दोषी है और ना ही शासन, इसके अलावा उनका खुद इसमें कोई दोष नहीं है. ऐसे में वह राजनीति करती है तो हास्यास्पद है. इस दौरान कैबिनेट मंत्री ने तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस अब खत्म की ओर है और 10 तारीख के बाद मध्यप्रदेश में कांग्रेस का सूपड़ा साफ हो जाएगा.