मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

आदिवासी युवक की मौत पर कांग्रेस कर रही राजनीति, होगा सूपड़ा साफ: महेंद्र सिंह सिसोदिया - आदिवासी को जिंदा जलाने का मामला

गुना में आदिवासी युवक पर केरोसिन डालकर जिंदा जलाकर मारने के मामले में पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया( Panchayat and Rural Development Minister Mahendra Singh Sisodia) ने बताया कि घटना में मृतक के परिजनों को हिम्मत देने के लिए खुद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सोमवार को सुबह 11 बजे बमोरी के छोटी उकावद गांव पहुंचेंगे. उन्होंने कांग्रेस पर इस मामले में राजनीति करने का आरोप लगाया है.

minister mahendra singh sisodia
मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया

By

Published : Nov 8, 2020, 8:11 PM IST

गुना। मध्यप्रदेश के गुना जिले में आदिवासी युवक पर केरोसिन डालकर जिंदा जलाकर मारने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. इस मामले में एमपी कांग्रेस के मुख्ममंत्री शिवराज सिंह चौहान पर हो रहे हमले के बचाव में प्रदेश के पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री उतर आए हैं. मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया ने बताया कि घटना में मृतक के परिजनों को हिम्मत देने के लिए खुद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सोमवार को सुबह 11 बजे बमोरी के छोटी उकावद गांव पहुंचेंगे. मंत्री सिसोदिया ने भी उकावद पहुंचकर मृतक के परिजनों से मिलकर उन्हें सांत्वाना दिया है.

कांग्रेस का हो जाएगा सूफड़ा साफ-मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया

''ना तो प्रशासन दोषी ना शासन''

पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री ने बताया कि मुख्यमंत्री ने घटनाक्रम की निष्पक्ष जांच करने के लिए निर्देश जारी कर दिए हैं. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और वह सलाखों के पीछे है. महेंद्र सिंह सिसोदिया ने कांग्रेस पर इस मामले में राजनीति करने का आरोप लगाते हुए कहा, इस मामले में ना तो प्रशासन दोषी है और ना ही शासन, इसके अलावा उनका खुद इसमें कोई दोष नहीं है. ऐसे में वह राजनीति करती है तो हास्यास्पद है. इस दौरान कैबिनेट मंत्री ने तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस अब खत्म की ओर है और 10 तारीख के बाद मध्यप्रदेश में कांग्रेस का सूपड़ा साफ हो जाएगा.

पीड़ितों से मिले मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया

आदिवासी युवक को जिंदा जलाए जाने पर सियासी बवाल, CM जाएंगे बमोरी, कांग्रेस का निशाना

आर्थिक सहायता के रुप में आठ लाख रुपये

ने उकावद खुर्द में विजय सहरिया की मौत की घटना को हृदय विदारक बताया है. इस मामले में मंत्री सिसोदिया ने शासन और प्रशासन को किसी भी तरह से दोषी होने से इंकार करते हुए कहा कांग्रेस यदि राजनीति कर रही है तो यह निंदनीय और हास्यास्पद है. मंत्री महेंद्र सिंह ने जानकारी देते हुए कहा कि जिला प्रशासन ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पीड़ित को साढ़े आठ लाख रुपये स्वीकृत किए हैं. जिसमें से चार लाख की तत्काल आर्थिक सहायता राशि उपलब्ध कराई है, इसके अलावा पीड़ित परिवार के लिए शासन की सभी योजनाओं का लाभ दिलाया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details