मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

गुना की बमोरी सीट पर उपचुनाव, कलेक्टर-एसपी ने जारी किए जरूरी दिशा-निर्देश - Guna SP Rajesh Kumar Singh

गुना की बमोरी सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए जिले के कलेक्टर और एसपी ने तैयारियां पूरी कर ली हैं. चुनावी तैयारियों को लेकर गुना कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम और एसपी राजेश कुमार सिंह ने मीडिया से बात की है.

guna
कलेक्टर-एसपी ने जारी किए जरूरी दिशा-निर्देश

By

Published : Sep 30, 2020, 9:31 AM IST

गुना। प्रदेश की 28 विधानसभा सीटों के साथ गुना जिले की बमोरी विधानसभा सीट पर 3 नवंबर को उपचुनाव होना है. चुनावी तैयारियों को लेकर गुना कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम और एसपी राजेश कुमार सिंह ने मीडिया से बात की. अधिकारियों ने बताया की बमोरी में उपचुनाव के दौरान उनकी प्राथमिकता अधिक से अधिक मतदान कराने की है. लोगों को मतदान के लिए प्रेरित किया जाए, साथ ही कोरोना वायरस के लिए सभी जरूरी एहतियात बरते जाएंगे. चुनाव आयोग के निर्देशों का पालन करते हुए प्रत्येक मतदान केंद्र पर 1000 से अधिक मतदाताओं को प्रवेश नहीं मिलेगा. इसी वजह से 41 नए मतदान केंद्र बनाए जाएंगे. कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम ने बताया कि बमोरी विधानसभा में फिलहाल 95 मतदान केंद्रों को संवेदनशील माना है. हालांकि मतदान से पूर्व तक इनकी संख्या में कमी या बढ़ोतरी हो सकती है.

कुमार पुरुषोत्तम, कलेक्टर गुना

कोरोना से मतदाताओं और मतदान कर्मियों को बचाने के लिए प्रशासन ने तैयारियां की हैं. इसके लिए प्रत्येक मतदान केंद्र पर मास्क और सेनिटाइजर उपलब्ध रहेगा. इतना ही नहीं उपचुनाव के दौरान पूर्व में निर्धारित मतदान कर्मियों के अलावा इस बार 3 अतिरिक्त कर्मचारी तैनात रहेंगे. जिनमें स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी, मतदान बूथ के प्रवेश द्वार पर लोगों की थर्मल स्कैनिंग करेगा. इस दौरान अगर किसी को बुखार या सर्दी जुखाम जैसी शिकायत होती है तो उसका मतदान सबसे बाद में कराया जाएगा.

मतदान कर्मियों को संक्रमण से सुरक्षित रखने के लिए भी प्रत्येक कर्मचारी को मास्क और ग्लब्स उपलब्ध कराए जाएंगे. मतदाता भी मास्क लगाकर और ग्लब्स पहनकर मतदान करेंगे. उपचुनाव में पहली बार प्रत्याशियों को ऑनलाइन नामांकन भरने की सुविधा होगी. इसके अलावा नामांकन भरने के दौरान केवल दो ही लोगों को प्रवेश मिलेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details