गुना।राजस्थान और अन्य राज्यों से जो मजदूर गुना जिले में प्रवेश कर रहे हैं, उनका बॉर्डर पर ही स्वास्थ्य परीक्षण किया जा रहा है. जिसके बाद ही उन्हें होम क्वॉरेंटाइन पर भेजा जा रहा है. इसके साथ ही कलेक्टर ने कोरोना रिलीफ फंड अकाउंट ओपन किया है, जिसका अकाउंट नंबर 39239555125और IFSC कोड SBIN0030081 है, जो लोग फंड डोनेट करना चाहते हैं वे इसमें कर सकते हैं, जिससे लोगों को मदद मिलेगी.
कलेक्टर ने खुलवाया कोरोना रिलीफ फंड अकाउंट, कई मददगार आए आगे - Corona Virus
गुना जिले में राजस्थान और अन्य राज्यों से आने वाले मजूदरों का बॉर्डर पर ही स्वास्थ्य परीक्षण किया जा रहा है. वहीं वन विभाग के बीटगार्ड वनवासियों तक खाद्य सामग्री पहुंचा रहे हैं, इसके साथ ही कोरोना रिलीफ फंड अकाउंट ओपन किया है, जिसमें लोग मदद के लिए फंड डोनेट कर सकते हैं.
वहीं शहर के कई संभ्रांत नागरिक ऐसे हैं जो खाद्य सामग्री गेहूं, चावल, दाल, खाने का तेल, दान देना चाहते हैं, जिसके लिए एक कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है. जिसका नंबर 07542- 259744 है. जो भी व्यक्ति किसी भी प्रकार का खाद्य सामग्री का डोनेशन करना चाहता है. वह इस नंबर पर कॉल करके बता सकता है. साथ ही जिन लोगों को भोजन की व्यवस्था नहीं है, वे भी इस नंबर पर कॉल करके अपनी मांग बता सकते हैं. इसके साथ ही शहर के मानस भवन में भोजन सेंटर बनाया गया है. जहां सामग्री एकत्रित हो रही है.
कलेक्टर एस विश्वनाथन ने कहा कि कंट्रोल रूम से जो निर्देश नगरपालिका की टीम को प्राप्त होते हैं. उसके आधार पर संबंधित मोहल्लों में भोजन सामग्री पहुंचाई जाती है, साथ ही जिले में बहुत बड़ा वन परिक्षेत्र है. जिसको लेकर डीएफओ गुना ने जितने भी वनरक्षक या बीट गार्ड हैं, उन्हें उनके क्षेत्र में जो गरीब व्यक्ति हैं, जिनके पास भोजन की व्यवस्था नहीं है, ऐसे लोगों को चिन्हित करें और उन्हें राशन की उपलब्धता सुनिश्चित कराएं. गुना जिले में पीडीएस का राशन मार्च-अप्रैल, मई का पहुंचा दिया जा चुका है. वहीं जून का पीडीएस भी जल्द ही दुकानों तक पहुंचा दिया जाएगा, जिससे लोगों में किसी तरह की खाद्य सामग्री की कमी महसूस ना हो.